scriptसरकारी नौकरी : केंद्रीय विद्यालय में है नौकरी का अवसर | Government job : Recruitment in KVS | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी : केंद्रीय विद्यालय में है नौकरी का अवसर

केंद्रीय
विद्यालय में 95 पदों पर हो रही है भर्ती, इसमें डिप्युटी कमिश्नर, असिस्टेंट
कमिश्नर और प्रिंसिपल के पद है शामिल

Mar 02, 2015 / 04:10 am

अमनप्रीत कौर

Job

Job

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने प्रिंसिपल, डिप्युटी और असिस्टेंट कमिश्नर के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 95 है। इसमें डिप्युटी कमिश्नर के 2 पद, असिस्टेंट कमिश्नर के 3 पद और प्रिंसिपल के 90 पद शामिल हैं।

वेतनमान

15600 – 39100 रूपए, ग्रेड पे 7600 रूपए

शैक्षिक योग्यता

डिप्युटी कमिश्नर – सैकेंड क्लास मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा बतौर असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर 5 साल का एक्सपीरिएंस या असिस्टेंट कमिश्नर और प्रिं सिपल के पद का 8 साल का एक्सपीरिएंस होना अनिवार्य है।

असिस्टेंट कमिश्नर – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होने के साथ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।

प्रिंसिपल – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होने के साथ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

डिप्युटी व असिस्टेंट कमिश्नर पद – अधिकतम 50 वर्ष
प्रिंसिपल – न्यूनतम 35 व अधिकतम 50 वर्ष

आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 23 मार्च 2015 से की जाएगी।

ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च है। वहीं आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और जरूरी दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तारीख 30 मार्च है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.kvsangathan.nic.in पर लॉग ऑन करें।

Home / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी : केंद्रीय विद्यालय में है नौकरी का अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो