scriptसरकारी नौकरी : एसबीआई में कैडर ऑफिसर की हो रही है भर्ती | Government job : Recruitment in SBI | Patrika News

सरकारी नौकरी : एसबीआई में कैडर ऑफिसर की हो रही है भर्ती

Published: May 27, 2015 01:26:00 pm

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की हो रही है भर्ती, करें आवेदन

Job

Job

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 96 है। इसमें चीफ मेडिकल ऑफिसर का एक पद, चीफ मैनेजर (इकोनॉमि स्ट) का एक पद, मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के दो पद, मैनेजर (ऑफिशियल लैंग्वेज) के तीन पद, डिप्युटी मैनेजर (सिक्यॉरिटी) के 14 पद, डिप्युटी मैनेजर (लॉ) के 4 पद, डिप्युटी मैनेजर (सिविल इं जीनियरिंग) के 5 पद, डिप्युटी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 3 पद, डिप्युटी मैनेजर (फायर) का 1 पद, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 20 पद, असिस्टेंट मैनेजर (सिविल इंजीनियर) के 19 पद, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) के 9 पद और असिस्टेंट मैनेजर (सीए) के 14 पद शामिल हैं।


शैक्षिक योग्यता

1. चीफ मैडिकल ऑफिसर – एमडी/एमएस होने के साथ 10 साल का वर्क एक्सपीरिएंस या एमबीबीएस की डिग्री के साथ 15 साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना अनिवार्य है

2. चीफ मैनेजर (इकोनॉमिस्ट) – इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन या फिनांस में एमबीए/एमएमएस/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम होना अनिवार्य है

3. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) – सीए की डिग्री होना अनिवार्य है

4. मैनेजर (ऑफिशियल लैंग्वेज) – हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ डिग्री लेवल पर इंग्लिश या संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ डिग्री लेवल पर हिंदी और इंग्लिश होना अनिवार्य है

यह भी पढ़ें – भारतीय सेना में हवलदारों की भर्ती

भारतीय सेना में हो रही है हवलदारों की भर्ती

5. डिप्युटी मैनेजर (सिक्यॉरिटी) – न्यूनतम 5 वर्ष तक आर्मी/नेवी/एयरफोर्स में सर्विस या 5 साल की पुलिस में सर्विस लेकिन रैंक एएसपी/डीवायएसपी से कम नहीं होनी चाहिए या पैरा-मिलिट्री सर्विसेस में 5 साल तक आइडेंटिकल रैंक का अफसर होना अनिवार्य है

6. डिप्युटी मैनेजर (लॉ) – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डग्री

7. डिप्युटी मैनेजर (सिविल इंजीनियर) – न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री

8. डिप्युटी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) – न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री

9. डिप्युटी मैनेजर (फायर) – भारत/यूके के इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स से ग्रेजुएशन या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से डिवीजनल ऑफिसर्स कोर्स या एनएफएससी से बीई (फायर) होना अनिवार्य है

10. असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) – कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस / इलेक्ट्रिॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमें टेशन में बीई/बीटेक की डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस/ इेलक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर एप्लीकेश ंस में एमएससी या एमसीए

यह भी पढ़ें – रक्षा मंत्रालय में है नौकरी का अवसर

11. असिस्टेंट मैनेजर (सिविल इंजीनियरिंग) – न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री

12. असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) – न्यनूतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री

13. असिस्टेंट मैनेजर (सीए) – क्वालिफाइड सीए

ऎसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अप्रेल है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.statebankofindia.com पर लॉग ऑन करें।

ट्रेंडिंग वीडियो