scriptसरकारी नौकरी : TNPSC में हो रही है बंपर भर्ती, करें आवेदन | Government job : Recruitment in TNPSC | Patrika News

सरकारी नौकरी : TNPSC में हो रही है बंपर भर्ती, करें आवेदन

Published: May 04, 2015 09:11:00 am

तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन में 1241 पदों पर हो रही है भर्ती, 29
मई है आवेदन करने की अंतिम तारीख

Job

Job

नई दिल्ली। तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन (टीएनपीएससी) ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 1241 है।

यह हैं पद –

डिप्युटी कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर – 8
सब रजिस्ट्रार, ग्रेड-दि्वतीय – 23
प्रोबेशन ऑफिसर – 2
असिस्टेंट इंस्पेक्टर ऑफ लेबर – 11
जूनियर एम्पलॉयमेंट ऑफिसर – 18
स्पेशल असिस्टेंट (विजिलेंस एंड एंटी कर्रप्शन डिपार्टमेंट) – 2
स्पेशल ब्रांच असिस्टेंट (इंटेलिजेंस विंग – पुलिस विभाग) – 6
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 3
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कम प्रोग्रामर – 4
असिस्टेंट इंस्पेक्टर (लोकल फंड ऑडिट विभाग) – 78
ऑडिट इंस्पेक्टर (ऑडिट विंग – हिंदू रिलिजियस एंड चैरिटेबल एंडाउमेंट्स एडमिनिस्ट्रेशन विभाग) – 28
सुपरवाइजर (इंडस्ट्रिीज एंड कॉमर्स विभाग) – 4
सीनियर इंस्पेक्टर (डिपार्टमेंट ऑफ रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज) – 333
सुपरवाइजर/जूनियर सुप्रिंटेंडेंट (तमिल नाडु एग्रीकल्चरल मार्केटिंग/एग्रीकल्चरल बिजनेस विभाग) – 72
हैंडलूम इंस्पैक्टर (हैंडलूम्स और टैक्स्टाइल्स विभाग) – 29
रेवेन्यू असिस्टेंट (रेवेन्यू विभाग) – 618
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड दि्वतीय (टाउन पंचायत विभाग) – 2

यह भी पढें – सरकारी नौकरी : 35000 रूपए सैलेरी पाना चाहते हैं, करें आवेदन

शौक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग तय की गई है। पढ़ने के लिए वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

आयु सीमा

सब रजिस्ट्रार ग्रेड दि्वतीय – न्यूनतम 20 वर्ष
प्रोबेशन ऑफिसर – न्यूनतम 22 वर्ष
जूनियर एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर – न्यूनतम 18 वर्ष
डिप्युटी कॉमर्शियल टेक्स ऑफिसर – 18 से 35 वर्ष
अन्य सभी पदों के लिए – न्यूनतम 18 वर्ष

आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें – इस सरकारी विभाग में हो रही है भर्ती, सैलेरी 73000 रूपए

ऎसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.tnpsc.gov.in पर लॉगा ऑन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो