scriptसरकारी नौकरी : 12वीं पास के लिए निकली 807 नौकरियां, करें आवेदन | Government job : Recruitment in UKSSSC, apply before December 28 | Patrika News

सरकारी नौकरी : 12वीं पास के लिए निकली 807 नौकरियां, करें आवेदन

Published: Nov 23, 2015 02:44:00 pm

अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए है सुनहरा अवसर

jobs in Qatar

jobs in Qatar

नई दिल्ली। उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (यूकेएसएसएससी) ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 807 है।

यह हैं पद

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 196
ड्राफ्टमैन – 134
सींचपाल – 46
डेयरी सुपरवाइजर – 6
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट – 176
जूनियर असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर – 145
लाइब्रेरियन – 47
कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर – 57

वेतनमान

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 2400 रुपए
ड्राफ्टमैन – 9300 से 34800 रुपए, ग्रेड पे 4200 रुपए
सींचपाल – 5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 1900 रुपए
डेयरी सुपरवाइजर – 5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 2000 रुपए
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट – 5200 से 20200 रुपए, 2400 रुपए
जूनियर असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर – 5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 2800 रुपए
लाइब्रेरियन – 5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 2800 रुपए
कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर – 5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 2800 रुपए

शैक्षिक योग्यता

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 12वीं पाव व कंप्यूटर डीओईएसीसी की ओ लेवल की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

ड्राफ्टमैन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या मानचित्रकार का सर्टिफिकेट और एनएनएस में बी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

सींचपाल – 12वीं पास होना अनिवार्य है।

डेयरी सुपरवाइजर – 12वीं पास या भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से डेयरी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट – 12वीं पास व आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर के न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड होना अनिवार्य है।

जूनियर असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर – 12वीं पास व कंप्यूटर में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशंस प्रति घंटा की स्पीड। इसके अलावा हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग के साथ भारत या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर सर्टिफिकट होना अनिवार्य है।

लाइब्रेरियन – ग्रेजुएट व लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर – ग्रेजुएट व लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 18 से 42 वर्ष
ड्राफ्टमैन – 18 से 42 वर्ष
सींचपाल – 18 से 42 वर्ष
डेयरी सुपरवाइजर – 18 से 42 वर्ष
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट – 18 से 42 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर – 18 से 42 वर्ष
लाइब्रेरियन – 21 से 42 वर्ष
कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर – 21 से 42 वर्ष

चयन प्रकिया


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए पर लॉग ऑन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो