scriptसरकारी नौकरी : मेडिकल डिपार्टमेंट में हो रही है बंपर भर्ती | Government jobs: Bumper recruitments going in medical department | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी : मेडिकल डिपार्टमेंट में हो रही है बंपर भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में 2881 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की गई है

Jun 27, 2015 / 09:43 am

अमनप्रीत कौर

Job

Job

नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2881 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसमें नर्स के 912 पद, रेडियोग्राफर के 122 पद, फार्मासिस्ट के 71 पद, डेंटल हाईजिनिस्ट के 22 पद, डेंटीशियन के 7 पद, सिस्टर ट्यूटर के 4 पद, एमपीएचडब्ल्यू के 1234 पद, लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 180 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 112 पद, स्टोरकीपर के 88 पद, आपथौल्मिक असिस्टेंट के 46 पद, लेबोरेटरी असिस्टेंट के 39 पद, लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 26 पद, इंसेक्ट कंट्रोलर के 10 पद और ट्यूबरक्लोसिस विजीटर के 8 पद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्घारित की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आयु सीमा

17 से 42 वर्ष, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान

पदों के अनुसार 9300-34800 रूपए या 5200-20200 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरूष – 35 रूपए व 25 रूपए
हरियाणा के आरक्षित वर्ग की महिलाएं – 18 व 13 रूपए
अनारक्षित वर्ग के पुरूष – 150 व 100 रूपए
अनारक्षित वर्ग की महिलाएं – 75 व 50 रूपए

ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए http://www.hssc.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।

Home / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी : मेडिकल डिपार्टमेंट में हो रही है बंपर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो