scriptसरकारी नौकरी : निफ्ट में है नौकरी का अवसर, 12वीं पास करें आवेदन | Government Jobs: Job opportunities in NIFT, 12th pass apply | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी : निफ्ट में है नौकरी का अवसर, 12वीं पास करें आवेदन

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने विभिन्न रिक्त पदों पर हो रही है भर्ती, 28 अगस्त से पहले करें आवेदन

Aug 10, 2015 / 11:24 am

अमनप्रीत कौर

jobs

jobs

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 7 है। इसमें सहायक वॉर्डन (महिला) का एक पद, मशीन मैकेनिक (फैशन और लाइफस्टाइल गौण)
का एक पद, प्रयोगशाला सहायक (बुना हुआ कपड़ा डिजाइन, लेदर डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन) के तीन पद और जूनियर सहायक के दो पद।

वेतनमान

सहायक वॉर्डन (महिला) – 5200-20200, ग्रेड पे 2400 रूपए प्रति माह
मशीन मैकेनिक (फैशन और लाइफस्टाइल गौण) – 5200-20200, ग्रेड पे 2400 रूपए प्रति माह
प्रयोगशाला सहायक (बुना हुआ कपड़ा डिजाइन, लेदर डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन) – 5200-20200, ग्रेड पे 2400 रूपए प्रति माह
जूनियर सहायक – 5200-20200, ग्रेड पे 1900 रूपए प्रति माह

शैक्षिक योग्यता

सहायक वॉर्डन (महिला) – मान्यताप्राप्त विश्वद्यिालय से स्नातक
मशीन मैकेनिक (फैशन और लाइफस्टाइल गौण) – सरकार की ओर से मान्यताप्राप्त आईटीआई से संबंधित क्षेत्रों या इ सके समकक्ष डिप्लोमा/सर्टिफिकेट में फिटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त
जूनियर सहायक – सरकार की ओर से मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से 12वीं

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ऎसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन तरीके से ही ç कया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.nift.ac.in/kolkata/index.html पर लॉग ऑन करें। आवेदन पत्र व जरूरी दस्तावेज इस पते पर भेजें – निदेशक, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, निफ्ट कैं पस, ब्लॉक-एलए, प्लॉट-3बी, सेक्टर-तृतीय, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता – 700098

Hindi News/ Education News / Jobs / सरकारी नौकरी : निफ्ट में है नौकरी का अवसर, 12वीं पास करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो