scriptसरकारी नौकरी : रेलवे में हो रही है 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती | Government Jobs: Recruitment for 2000 posts going on in railways | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी : रेलवे में हो रही है 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है, आवेदन करने
की अंतिम तारीख है 26 जुलाई

Jul 17, 2015 / 12:21 pm

अमनप्रीत कौर

Jobs

Jobs

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 2610 है। इसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो मेटीरियल सुप्रिंटेंडेंट, कैमिकल एंड म ेटलर्गी असिस्टेंट, सीनियर सेक्टर इंजीनियर व चीफ डिपो मेटीरियल सुप्रिंटेंडेट के पद शामिल हैं।
वेतनमान

जूनियर इंजीनियर ग्रुप – 9300-34800 रूपए, ग्रेड पे 4200 रूपए
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ग्रुप – 9300-34800 रूपए, ग्रेड पे 4600 रूपए

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर ग्रुप – 18-32 वर्ष
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ग्रुप – 20-34 वर्ष

आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई है। चयन के लिए परीक्षा 22 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,304,366,530 पर लॉग ऑन करें।

Hindi News/ Education News / Jobs / सरकारी नौकरी : रेलवे में हो रही है 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो