scriptHRTC ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली वैकैंसी, Apply soon | HRTC recruitment 2016 for 41 posts | Patrika News

HRTC ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली वैकैंसी, Apply soon

Published: Oct 21, 2016 06:49:00 pm

HRTC ने असिस्टेंट मैनेजर, सुपरिन्टेन्डेन्ट, स्टोर कीपर, लेजर कीपर और पेट्रोल पंप अटेंडेंट के 41 पदों पर

HRTC

HRTC

HRTC ने असिस्टेंट मैनेजर, सुपरिन्टेन्डेन्ट, स्टोर कीपर, लेजर कीपर और पेट्रोल पंप अटेंडेंट के 41 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर, 2016 को शाम 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में विभिन्न पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 41 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (स्टोर): 01 पद
• सुपरिन्टेन्डेन्ट (स्टोर): 01 पद
• स्टोर कीपर: 08 पद
• लेजर कीपर: 28 पद
• पेट्रोल पंप अटेंडेंट: 03 पद

आयु सीमा: 18 – 45 वर्ष

वेतनमान (अनुबंध के आधार पर समेकित वेतन):
• असिस्टेंट मैनेजर (स्टोर): रु.14500/-
• सुपरिन्टेन्डेन्ट (स्टोर): रु.14500/-
• स्टोर कीपर: रु.7810/-
• लेजर कीपर: रु.7810/-
• पेट्रोल पंप अटेंडेंट: रु.7810/-

योग्यता मानदंड:
• असिस्टेंट मैनेजर (स्टोर): 03 वर्ष के अनुभव सहित बीकॉम.
• सुपरिन्टेन्डेन्ट (स्टोर): किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम.
• स्टोर कीपर: 06 माह के कंप्यूटर कोर्स सहित बीकॉम.
• लेजर कीपर: किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 06 माह के कंप्यूटर कोर्स सहित बीकॉम.
• पेट्रोल पंप अटेंडेंट: 10+2 और किसी भी ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र.

आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग:
• असिस्टेंट मैनेजर, सुपरिन्टेन्डेन्ट: रु.1000/-
• अन्य पद: रु.500/-
आरक्षित वर्ग:
• असिस्टेंट मैनेजर, सुपरिन्टेन्डेन्ट: रु.500/-
• अन्य पद: रु.250/-
• हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक एवं नेत्रहीन उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं.

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर, 2016 को शाम 05 बजे तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं पर भरे हुए आवेदन के प्रिंट आउट के साथ सभी आवश्यक दस्तावेओं की सत्यापित प्रतियाँ प्रबंध निदेशक, हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन, शिमला -3 के पते पर स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना Click करें.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो