scriptरेलवे, PWD समेत चार जगह निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन | jobs in government departments in October 2016 | Patrika News
जॉब्स

रेलवे, PWD समेत चार जगह निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रेलवे और पीडब्लूडी समेत कई विभागों में बंपर भर्तियां निकली है

Oct 22, 2016 / 11:14 am

Anil Kumar

Many more Govt Jobs in chhattisgarh

Many more Govt Jobs in chhattisgarh

नई दिल्ली। रेलवे और पीडब्लूडी समेत कई विभागों में वैकेंसी निकली है। रेलवे की वैकेंसी में 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों विभागों में 200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इनके अलावा कई सरकारी विभागों में वैकेंसी निकली हैं। हम आपको बता रहे हैं इन्हीं भर्तियों के बारे में…

पश्चिम मध्य रेलवे
पोस्ट- प्रशिक्षु के 145 पद
इलेक्ट्रीशियन/ फिटर (45)
वेल्डर (8)
तकनीशियन (39)
फिटर (53)

शिक्षा- 10वीं/12वीं/आईटीआई

उम्र- 15 से 24 साल

इनके लिए रेलवे की वेबसाइट www.wcr.indiarailways.gov.in के जरिए 9 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।


गोवा लोक निर्माण विभाग

पोस्ट- तकनीशियन, पियोन के 112 पद

पोस्ट डिस्क्रिप्शन लेबोरेटरी तकनीशियन (23 पद), शिफ्ट इन चार्ज (50 पद) व पियून (39 पद)

शिक्षा- 8वीं/10वीं/12वीं/डिप्लोमा/ग्रैजुएशन डिग्री

उम्र- 45 साल
सैलरी- 
लेबोरेटरी तकनीशियन- 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2800/-
शिफ्ट इन चार्ज- 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2800/-
पियून- 4400- 7440/-, ग्रेड पे-1300/-

नौकरी स्थान -गोवा
इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.goa.gov.in के जरिए 28 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।

एयर इंडिया
पोस्ट- केबिन क्रू के 300 पद

एलिजिबिलिटी- 12वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिग्री/ डिप्लोमा किए हुए कैंडिडेट्स को प्रायोरिटी दी जाएगी।

फिजिकल स्टैंडर्ड- फीमेल की हाइट 160 सेमी व मेल की 172 सेमी होना चाहिए। मेल का बीएमआई 18-25 व फीमेल का 18-22 होना चाहिए। जॉब के लिए अनमैरिड होना भी जरूरी है। हिंदी के साथ इंग्लिश लैंग्वेज आना जरुरी है। 

उम्र- 18 से 27 साल

सिलेक्शन प्रोसेस- पहले सभी कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। जो इसमें पास होंगे, उन्हें रिटन टेस्ट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।

सैलेरी- 15 हजार रुपए मासिक स्टायफंड दिया जाएगा।

इसके लिए कंपनी की वेबसाइट www.airindia.in  के जरिए 8 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। 


कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर

पोस्ट- लोक सेवक ऑपरेटर/ चॉइस सेंटर एजेंट्स के 10 पद

एलिजिबिलिटी- ग्रैजुएशन डिग्री इन लॉ/ कम्प्यूटर डिप्लोमा

सैलरी-20 हजार रुपए महीना

सिलेक्शन प्रोसेस:रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.balrampur.gov.in के जरिए 5 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। 

Home / Education News / Jobs / रेलवे, PWD समेत चार जगह निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो