scriptKMRL ने ग्रेजुएट ट्रेनी व अन्य पदों पर वैकैंसी निकाली, Apply soon | KMRL recruitment 2016 for 79 posts of trainee | Patrika News
जॉब्स

KMRL ने ग्रेजुएट ट्रेनी व अन्य पदों पर वैकैंसी निकाली, Apply soon

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने ग्रेजुएट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित

Nov 08, 2016 / 02:48 pm

युवराज सिंह

metro

metro

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने ग्रेजुएट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का नाम :
•ग्रेजुएट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल-06 पद
•ग्रेजुएट ट्रेनी (मेकेनिकल)-02 पद
•ग्रेजुएट ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन)-04 पद
•ग्रेजुएट ट्रेनी (आईटी)-02 पद
•ग्रेजुएट ट्रेनी (सिविल)-05 पद
•ट्रेनी (एचआर)-01 पद
•ट्रेनी (सीसी)-01 पद
•ट्रेनी (वित्त)-04 पद
•ट्रेनी (विधि)-01 पद
•टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)-08 पद
•टेक्नीशियन ट्रेनी (मेकेनिकल)-02 पद
•टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स)-10 पद
•टेक्नीशियन ट्रेनी (सिविल)-10 पद
•ट्रेड ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन)-09 पद
•ट्रेनी (फिटर)-03 पद
•ट्रेड ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स)-04 पद
•ट्रेड ट्रेनी (सिविल)-07 पद

पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता
:
•ग्रेजुएट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल), ग्रेजुएट ट्रेनी (मेकेनिकल), ग्रेजुएट ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन), ग्रेजुएट ट्रेनी (आईटी) और ग्रेजुएट ट्रेनी (सिविल): न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ बीई/बीटेक (नियमित) उत्तीर्ण.
•ट्रेनी (एचआर), ट्रेनी (सीसी), ट्रेनी (वित्त) और ट्रेनी (विधि): न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ एमबीए (एचआर) नियमित/न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ एमएसडब्ल्यू नियमित/न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ सीए/आईसीडब्ल्यूए (फाइनल/इंटर)/न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ एलएलबी(3/5).
•टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल), टेक्नीशियन ट्रेनी (मेकेनिकल), टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स) और टेक्नीशियन ट्रेनी (सिविल) : न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ डिप्लोमा (नियमित) उत्तीर्ण.
•ट्रेड ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन), ट्रेडट्रेनी (फिटर)ट्रेड ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स)और ट्रेड ट्रेनी (सिविल) : न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ आईटीआई ट्रेड उत्तीर्ण.

आयु-सीमा :
18-25 वर्ष.

महत्त्वपूर्ण तिथि
:
•आवेदन करने की अंतिम तिथि :25नवंबर2016
पदों का विवरण :

आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में वेबसाइट https://www.kochimetro.org/careers/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2016 है.

विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ Click करें.

Hindi News/ Education News / Jobs / KMRL ने ग्रेजुएट ट्रेनी व अन्य पदों पर वैकैंसी निकाली, Apply soon

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो