script

Lab technician, Accountant सहित कर्इ पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Published: Jul 20, 2017 05:36:00 pm

laboratory technician, Accountant, जिला सलाहकार (गुणवत्ता निगरानी) रिहेब्लीटेशन वर्कर / फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती

SMT kolkata lab technician recruitment 2016

SMT kolkata lab technician recruitment 2016

CMOH, जलपाईगुड़ी ने Lab technician, अकाउंटेंट, जिला सलाहकार (गुणवत्ता निगरानी) और रिहेब्लीटेशन वर्कर / फिजियोथेरेपिस्ट (एनपीएचसीई) के 12 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 26 जुलाई 2017 (04 क्करू) तक आवेदन कर सकते हैं.


CMOH जलपाईगुड़ी में पदों का विवरण:
लैब तकनीशियन -9 पद
अकाउंट्स पर्सनल (आरसीएच) -1 पद
जिला सलाहकार (गुणवत्ता निगरानी) -1 पद
रिहेब्लीटेशन वर्कर/ फिजियोथेरेपिस्ट (एनपीएचसीई) -1 पद

लैब तकनीशियन, अकाउंटेंट और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
लैब तकनीशियन:उम्मीदवार ने विज्ञान के साथ 10 + 2 पास की हो और डीएमएलटी / डीएलटी, बीएमएलटी, या समकक्ष होना चाहिए।. कंप्यूटर का कार्य ज्ञान आवश्यक है.

अकाउंट्स पर्सनल (आरसीएच):उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हो.

District consultant (गुणवत्ता निगरानी):अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और स्वास्थ्य / अस्पताल में अनुभव के साथ सांख्यिकी में डिग्री.

रिहेब्लीटेशन वर्कर / physiotherapist (एनपीएचसीई): 2 साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री.

लैब तकनीशियन, अकाउंटेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 31 जुलाई 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी, ‘CMOH एंड सेक्रेटरी, डीएच एंड एफडब्ल्यू समिति, जलपाईगुड़ी, CMOH ऑफिस,’ जिला स्वास्थ्य और प्रशासनिक भवन, अस्पताल पैराजिपुड़ी -7 के पते पर भेज सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: CMOH_JAL/2017/VAR-1003/1750

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2017 (शाम 4 बजे तक)
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2017

CMOH जलपाईगुड़ी भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना Click करें.

ट्रेंडिंग वीडियो