scriptNHPC ने छात्रवृत्ति देने के लिए 214 पदों पर आवेदन मांगे, Apply Soon | NHPC F ELLOWSHIP SCHEME FOR ASSAM 2016, Apply soon | Patrika News

NHPC ने छात्रवृत्ति देने के लिए 214 पदों पर आवेदन मांगे, Apply Soon

Published: Dec 01, 2016 01:54:00 pm

NHPC ने मेधावी छात्रवृत्ति देने के लिए असम में अधिवासित उम्मीदवारों से एनएचपीसी फैलोशिप योजना 2016′ के लिए आवेदन

NPHC recruitment 2016 for 214 posts

NPHC recruitment 2016 for 214 posts

एनएचपीसी ने मेधावी छात्रवृत्ति देने के लिए असम में अधिवासित उम्मीदवारों से एनएचपीसी फैलोशिप योजना 2016′ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य मेधावी उम्मीदवार 15 जनवरी 2016 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.


विवरण:
• परास्नातक पाठ्यक्रम सीटें – 10 सीटें

• इंजीनियरिंग कोर्स में डिग्री – 30 सीटें

• एमबीबीएस – 05 सीटें

• एमबीए – 30 सीटें

• भूविज्ञान / भूभौतिकी में मास्टर -10 सीटें

• जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री / होटल मैनेजमेंट -15 सीटें

• जनसंचार एवं पत्रकारिता में डिग्री / होटल मैनेजमेंट – 19 सीटें

• इंजीनियरिंग -30 सीटें में डिप्लोमा

• आईटीआई – 50 सीटें

योग्यता मानदंड:
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव:

उम्मीदवार जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nhpcindia.com/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ‘कार्यकारी निदेशक, परियोजना, एनएचपीसी लिमिटेड, पीओ गेरूकामुख, जिला: धेमाजी, असम’, के पते पर 15 जनवरी 2016 तक आवेदन भेज सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2016

विस्तृत अधिसूचना Click.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो