scriptप्रोसेस सर्वर व अन्य पदों पर वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास | Pathankot district court recruitment 2016 for process server | Patrika News
जॉब्स

प्रोसेस सर्वर व अन्य पदों पर वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास

कार्यालय, जिला और सत्र न्यायाधीश पठानकोट ने संविदात्मक आधार पर प्रोसेस सर्वर, अन्य पदों की भर्ती

Aug 27, 2016 / 05:29 pm

युवराज सिंह

court

court

कार्यालय, जिला और सत्र न्यायाधीश पठानकोट ने संविदात्मक आधार पर प्रोसेस सर्वर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 सितंबर 2016 को सायं 04:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 08 सितंबर 2016

आशुलिपिकों के लिए आशुलिपि और टंकण परीक्षा की तिथि :19 सितंबर2016

चपरासी के लिए साक्षात्कार की तिथि : 20 और 21 सितंबर2016

प्रोसेससर्वर के लिए साक्षात्कार की तिथि : 22 सितंबर2016

पदों का विवरण :
पदों का नाम :

प्रोसेससर्वर – 02 पद
चपरासी – 08 पद
आशुलिपिक – 03 पद

पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :

प्रोसेससर्वर: मैट्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण और पंजाबी भाषा का ज्ञान.
चपरासी : मिडिल उत्तीर्ण और पंजाबी भाषा का ज्ञान.
आशुलिपिक : उपयुक्त अनुशासन में स्नातक डिग्री के साथ अच्छी आशुलिपि और टंकण गति.

आयु-सीमा :
सामान्य: आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि को 18 से 37 वर्ष के बीच.
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : नियमानुसार.

चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित व्यावहारिक परीक्षा (आशुलिपि) और टंकण-परीक्षा (जहाँ लागू हो) और अंतत: व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सादे कागज़ पर पूर्ण बायोडाटा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 08 सितंबर 2016को सायं 04:00 बजे तक कार्यालय, जिला और सत्र न्यायाधीश, पठानकोट कोभेज सकते हैं.

विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ Click करें.

Home / Education News / Jobs / प्रोसेस सर्वर व अन्य पदों पर वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो