script

बढ़ रही है स्टार्टअप्स की हायरिंग

Published: Apr 27, 2015 09:52:00 am

नौकरी की बजाए अब युवा
स्टार्टअप्स में ज्यादा रूचि ले रहे हैं, हो रही है भर्ती

Job

Job

देश के टॉप कैंपसेज में स्टार्टअप्स की हायरिंग प्रोसेस तेज कर दी है। कई स्टार्टअप अच्छा पैकेज ऑफर कर रहे हैं।

अंडरग्रेजुएट कॉलेज

दिल्ली के बड़े कॉलेजों जैसे लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर), श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी), हंसराज कॉलेज और क्रिस्ट यूनिवर्सिटी में स्टार्टअप्स की ओर से आने वाले ऑफर्स की संख्या पिछले साल की तुलना में डबल हो चुकी है। कई जगह पर कंपनियों ने तीन गुना ज्यादा ऑफर दिए हैं। कंपनियां टैलेंटेड युवाओं को अच्छे ऑफर दे रही है।

रिक्रूटर : एक्सीओम, यूटीएच कनेक्ट, कैशकरो, जोकालो, सीएफबीआई, स्मार्टीकैन, फोक्सीमोरोन, इंडक्स, पेपरट्रू, इनओपन, पेपरट्रे, अकोशा, ओयो रूम्स और ट्रूली मैडली।

सैलेरी ऑफर : 3 से 13 लाख रूपए।

कारण : कंपनियां अंडरग्रेजुएट लेवल पर ही अच्छा टैलेंट तलाश रही हैं। कम सैलेरी पर अच्छी हायरिंग की जा रही है। जूनियर लेवल पर कई रोल्स तैयार किए जा रहे हैं।

स्नैपशॉट्स : एलएसआर में ई-कॉमर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स ने 29 स्टूडेंट्स को 2.8 लाख और 13 लाख रूपए के बीच सैलेरी ऑफर की है। पिछले वर्ष मुश्किल से 1 या 2 स्टार्टअप्स ने ही एसआरसीसी में प्लेसमेंट किया। इस बार स्टार्टअप्स के प्लेसमेंट में इजाफा हुआ है। अंडरग्रेजुएट्स के लिए यह सुनहरा अवसर है।

डिजाइन स्कूल

पिछले वर्ष स्टार्टअप्स द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और आईआईटी मुंबई के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स से 200 डिजाइनर्स की भर्ती की गई थी। इस वर्ष यह संख्या 400 से 500 तक पहुंच सकती है।

रिक्रूटर : अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अरबनलैडर, पेपरफ्राई, जबॉन्ग, हाउसिंग, होजीफाई, कारदेखो, कूपनदुनिया आदि।

सैलेरी ऑफर : 6 से 24 लाख रूपए

कारण : ई-कॉमर्स कंपनियां और स्टार्टअप्स भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी डिजाइनिंग टीम्स को मजबूत बनाने में लगी हुई हैं। स्टार्टअप्स में ग्राफिक डिजाइनर्स, यूजर इंटरफेस डिजाइनर्स, मोबाइल गेमिंग व एप्लीकेशन डिजाइनर्स की काफी मांग है।

स्नैपशॉट्स : अहमदाबाद, बंगलुरू और गांधीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ डिजाइन में स्टार्टअप्स में जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या दोगुनी हो सकती है। आईआईटी मुंबई, आईडीसी में स्टार्टअप्स पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा भर्ती कर रहे हैं।

आईआईटी

इस वर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स की ओर से 10 फीसदी से ज्यादा आईआईटी ग्रेजुएट्स को शानदार ऑफर मिले हैं।

रिक्रूटर : फ्लिपकार्ट, ओलाकैब्स, स्नैपडील, हाउसिंग, कोडनेशन, लाइमरोड, विजूरी, ब्राउजरस्टैक, फूजीलॉगिक्स आदि।

सैलेरी ऑफर : 3 से 24 लाख रूपए

कारण : बड़ी फंडिंग्स के कारण स्टार्टअप्स इंजीनियरिंग टैलेंट को अपने साथ जोड़ रही हैं और भविष्य के लिए प्लानिंग कर रही हैं।

स्नैपशॉट्स : आईआईटी मद्रास के 122 स्टूडेंट्स के बैच के 13 फीसदी स्टूडेंट्स ई-कॉमर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स को ज्वॉइन कर रहे हैं। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 1 प्रतिशत था। इस बार सर्वाधिक सैलेरी 24 लाख रूपए दी जा रही है। आईआईटी बॉम्बे में भी बैच के 11 फीसदी स्टूडेंट्स इस सेक्टर में जा रहे हैं।

बी-स्कूल

इस वर्ष विभिन्न प्रीमियर बिजनेस स्कूल्स के बैच में से 11 फीसदी स्टूडेंट्स इस सेक्टर को ज्वॉइन कर रहे हैं। यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।

रिक्रूटर : स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, ओलाकैब्स, अमेजॉन, एप्सडेली, कॉमनफ्लोर, जोवी, शॉपक्लूज, अरबनलैडर आदि।

सैलेरी ऑफर : 8 से 24 लाख रूपए

कारण : जैसे-जैसे ऑपरेशन्स बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इन कंपनियों को विस्तार के लिए टॉप बी-स्कूल्स के मैनेजर्स की जरूरत पड़ रही है।

स्नैपशॉट्स : एमडीआई गुड़गांव के 15.7 फीसदी स्टूडेंट्स इस सेक्टर को ज्वॉइन करने वाले हैं। आईआईएम कोझीकोड़ में ज्वॉइन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। अमेजॉन और स्नैपडील ने 20 लाख रूपए तक का ऑफर दिया है। आईआईएम कोलकाता में भी 10 फीसदी से ज्यादा बैच ने स्टार्टअप्स को ज्वॉइन किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो