scriptजूनियर ऑफिस असिस्टेंट  के 134 पदों पर भर्ती, Apply Soon | Sarkari naukri: HRTC recruitment 2016 for office assistant 134 posts | Patrika News
जॉब्स

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट  के 134 पदों पर भर्ती, Apply Soon

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 134 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती

Jul 26, 2016 / 07:14 pm

युवराज सिंह

HRTC

HRTC

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 134 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती करने के लिए वास्तविक हिमाचली उम्मीदवारों से ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 16 अगस्त, 2016 को शाम 05.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

एचआरटीसी, शिमला भर्ती 2016 के तहत कुल 134 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के लिए निर्धारित किये गए हैं.
 
एचआरटीसी, शिमला भर्ती के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद हेतु पात्रता मानदंड: 
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ बोर्ड से 10+2 पास की हो. कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ सूचना प्रोद्योगिकी में किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 01 वर्ष का डिप्लोमा. हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाजों और बोलियों की जानकारी हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. 

एचआरटीसी, शिमला भर्ती के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद हेतु आयु सीमा: 
(01 जुलाई, 2016 को) 18 – 45 वर्ष. (सरकार के नियमों के अनुसार सभी आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है.)

एचआरटीसी, शिमला भर्ती के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद हेतु वेतनमान: 
• रु.7860/- (5910पीबी + 1950 जीपी) (मासिक समेकित वेतन)



एचआरटीसी, शिमला भर्ती 2016 के तहत रिक्तियों का विवरण: 
• जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 134 पद

एचआरटीसी, शिमला भर्ती के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद हेतु आवेदन शुल्क: 
• सामान्य वर्ग: रु.360/- (बैंक ड्राफ्ट के रूप में, उम्मीदवार अधिक जानकारी हेतु लिंक देखें.)
• अनुजा/ अनुजनजा/ अपिव/ विकलांग/ भूतपूर्व सैनिक: रु.120/-

एचआरटीसी, शिमला भर्ती के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पद हेतु आवेदन कैसे करें: 
पद हेतु पात्र उम्मीदवार 16 अगस्त, 2016 को शाम 05.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त, 2016 को शाम 05.00 बजे तक
• आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि: 20 अगस्त, 2016 
• लिखित परीक्षा की तिथि: 04 सितंबर, 2016

विस्तृत अधिसूचना के लिए Click करें. 

Home / Education News / Jobs / जूनियर ऑफिस असिस्टेंट  के 134 पदों पर भर्ती, Apply Soon

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो