scriptसरकारी नौकरी: एसएससी में 542 पदों पर वैकैंसी, Apply Soon | Sarkari naukri: SSC recruitment 2016 for 542 posts, Apply soon, 26th sep 2016 last date | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी: एसएससी में 542 पदों पर वैकैंसी, Apply Soon

कर्मचारी चयन आयोग (SSC NWR, KKR, ER) ने  542 रिक्त पदों की घोषणा की है, 10 + 2 पास
उम्मीदवारों के लिए भी रिक्तियां उपलब्ध हैं

Sep 25, 2016 / 07:20 pm

युवराज सिंह

SSC zone wise recruitment 2016

SSC zone wise recruitment 2016

कर्मचारी चयन आयोग (SSC NWR, KKR, ER) ने 542 रिक्त पदों की घोषणा की है. एप्लीकेशन स्नातक / स्नातकोत्तर उम्मीदवारों से आमंत्रित किये गए हैं. 10 + 2 पास उम्मीदवारों के लिए भी रिक्तियां उपलब्ध हैं.


कौन एसएससी भर्ती 2016 के लिए आवेदन कर सकते हैं?
चूंकि विभिन्न कैडर के पदों के लिए भर्ती निकली है, पदों के अनुसार योग्यता मानदंड भी अलग-अलग हैं. अधिकतर पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हेतु स्नातक की डिग्री आवश्यक है, वहीं जूनियर स्तर के पदों के लिए 10 + 2 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


कैसे एसएससी भर्ती 2016 के लिए आवेदन करें?

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर अपने आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं. इस के अलावा, उम्मीदवार अपने क्षेत्र के संबंधित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के क्षेत्रीय प्रधान के कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन की फोटो प्रति भेज सकते हैं.

SSC NWR भर्ती 2016 की पदों का विवरण


अन्वेषक जीआर द्वितीय: 15

जूनियर वैज्ञानिक सहायक: 01

फील्ड-सह-प्रयोगशाला परिचर: 01

प्रयोगशाला सहायक: 01

प्रयोगशाला परिचर: 02

फोरमैन (बागवानी): 02

सहायक पुरातत्वविद्: 24

वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 01

योजना सहायक: 01

भूगोलवेत्ता: 23

डाटा प्रोसेसिंग सहायक ग्रेड ‘ए’: 09

व्यावसायिक चिकित्सक: 06

तकनीशियन: 01

Draughtsman ग्रेड III: 01

पशुपालक (जूनियर ग्रेड): 02

कालीन प्रशिक्षण अधिकारी: 51

प्रयोगशाला परिचर: 01

फार्म प्रबंधक: 02

पुस्तकालय एवं सूचना सहायक: 01

कनिष्ठ तकनीकी सहायक: 01

वरिष्ठ शोध सहायक: 02

सहायक पौध संरक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान): 09

जूनियर केमिस्ट: 01

वरिष्ठ तकनीकी सहायक (मैकेनिकल): 05

क्षेत्रिक: 06

अन्वेषक: 01

वरिष्ठ तकनीकी सहायक (केमिकल): 01

एसएससी ईआर जोन के लिए पदों का विवरण:

सहायक पुरालेखपाल (सामान्य): 01

डाटा प्रोसेसिंग सहायक: 01

नकल मशीन ऑपरेटर: 01

वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल): 04

वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई): 02

वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई): 02

प्रयोगशाला सहायक: 01

प्रयोगशाला सहायक: 18

फील्ड अटेंडेंट (मल्टी-टास्किंग के साथ): 19

कार्यालय परिचर (मल्टी-टास्किंग स्टाफ): 40

व्यावसायिक चिकित्सक: 01

भाषण चिकित्सक: 01

कनिष्ठ अभियंता (गुणवत्ता आश्वासन): 105

जूनियर भौगोलिक सहायक: 02

अनुसंधान सहायक: 05

जूनियर केमिस्ट: 05

डिप्टी रेंजर: 02

लाइब्रेरी क्लर्क: 01


Metrological सहायक: 01

वैज्ञानिक सहायक (केमिकल): 28

वैज्ञानिक सहायक : 05

वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल): 05

वैज्ञानिक सहायक (इलेक्ट्रिकल): 08

वैज्ञानिक सहायक (सिविल): 13

वैज्ञानिक सहायक (एनडीटी): 03

हेरलडीक सहायक: 01

वरिष्ठ शोध सहायक: 04

एसएससी केकेआर जोन के लिए पदों का विवरण:
सहायक कानूनी: 04

सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड 1: 03

अनुसंधान सहायक (पर्यावरण): 01

अनुभाग अधिकारी (बागवानी): 09

तकनीकी सहायक (अर्थशास्त्र): 05

कार्यालय अधीक्षक: 17

प्रशिक्षक (मैरीन इंजीनियरिंग): 01

अनुसंधान सहायक: 02

डाटा एंट्री ऑपरेटर: 01

तकनीकी क्लर्क: 06

प्रयोगशाला सहायक: 02

एसएससी (ईआर) में रिक्तियों का विवरण:

सहायक पुरालेखपाल (सामान्य) – 01 पद
डाटा प्रोसेसिंग सहायक – 01 पद
डुप्लीकेटिंग मशीन ऑपरेटर – 01 पद
वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल) – 04 पद
वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई) – 02 पद
वरिष्ठ अनुदेशक (बुनाई) – 02 पद
प्रयोगशाला सहायक – 01 पद
प्रयोगशाला सहायक – 18 पद
फील्ड अटेंडेंट (मल्टी-टास्किंग के साथ) – 19 पद


आवेदन कैसे करें:


उम्मीदवार अपने आवेदन रुपये 100/- (केवल एक सौ रूपये) के “भारतीय स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड” या भारतीय स्टेट बैंक चालान के माध्यम से भुगतान किये गए आवेदन शुल्क के साथ ssconline.nic.in/selectionposts पर भेज दें. वर्तमान सरकार के आदेश के अनुसार आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों जैसे – सभी महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. यह शुल्क के भुगतान के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से दस दिन के भीतर क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच जाना चाहिए.


आवेदन की अंतिम तिथि: 26-09-16

एसएससी केकेआर भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2016: अधिसूचना: Click

एसएससी NWR भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2016: अधिसूचना: Click

एसएससी ईआर भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2016, अधिसूचना: Click

Home / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी: एसएससी में 542 पदों पर वैकैंसी, Apply Soon

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो