scriptएसबीआई में पीओ पद के लिए अब देना होगा स्क्रीनिंग टेस्ट | Screening test mandatory for recruitment on PO post of SBI | Patrika News
जॉब्स

एसबीआई में पीओ पद के लिए अब देना होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

एसबीआईने पीओ की परीक्षा में शामिल होने वके लिए मौके भी कर दिए हैं निर्घारित

Apr 18, 2015 / 02:21 pm

अमनप्रीत कौर

fake gold lone

fake gold lone

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर नौकरी पाने के लिए अब उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट भी देना होगा। हालांकि इस स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे, लेकिन इसमें पास होना अनिवार्य है। गौरतलब है कि एसबीआई ने हाल ही पीओ पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

दो हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए यह नियम पहली बार आया है। बैंक की भर्ती के लिए परीक्षा लेने वाला आईबीपीएस ने इस साल ही अपने परीक्षा पैटर्न मतें बदलाव किया है।

वहीं, एसबीआई ने पीओ की परीक्षा में शामिल होने वके लिए मौके भी निर्घारित कर दिए हैं। अब सामान्य जाति के उम्मीदवार केवल चार बार ही एसबीआई की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, वहीं ओबीसी के उम्मीदवार सात बार और एससी, एसटी के लिए अवसर की सीमा नहीं रखी गई है।

Home / Education News / Jobs / एसबीआई में पीओ पद के लिए अब देना होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो