script10 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, सरकार करेगी तैयारी | Ten thousand post of teacher vacant in KV school | Patrika News
जॉब्स

10 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, सरकार करेगी तैयारी

केन्द्रीय विद्यालयों में 45057 पदों में से करीब 23 प्रतिशत पद खाली है, 45057 में से 10,644 खाली

May 05, 2016 / 06:36 pm

युवराज सिंह

teachers

teachers

केन्द्रीय विद्यालय,रिक्त पद केन्द्रीय विद्यालयों से 10 हजार से अधिक पद खाली नयी दिल्ली। केन्द्रीय विद्यालयों में 45057 पदों में से करीब 23 प्रतिशत पद खाली है । यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालयों में 45057 पद है जिनमें से 10,644 खाली है। प्रशिक्षित स्नातक टीचर के 15,776 पद हैं जिनमें 4149 पद रिक्त हैं इसी तरह प्राइमरी टीचर के 14,666 पद हैं जिनमें 3492 पद रिक्त है। इसी तरह पोस्ट ग्रेजूयेट टीचर के 9993 पद हैं जिनमें 2036 पद रिक्त है।

प्राचार्य के 1081 पद हैं और उनमें 252 पद रिक्त हैं। उप प्राचार्य के 476 पद है जिनमें 133 पद रिक्त है। ईरानी ने बताया कि लायब्रेरियन के 147 तथा हैडमास्टर के 262 तथा संगीत टीचर के 176 पद भी रिक्त है।

Home / Education News / Jobs / 10 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, सरकार करेगी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो