scriptपूर्व विधायक के सुरक्षा गार्डों से हथियार लूटने वाले दो माओवादी गिरफ्तार | Kanker : Rob weapons from security guards arrested two Maoists | Patrika News
कांकेर

पूर्व विधायक के सुरक्षा गार्डों से हथियार लूटने वाले दो माओवादी गिरफ्तार

पूर्व विधायक मंतू राम पवार के निवास पर तैनात सुरक्षागार्डों से हथियार
लूटने वाले दो माओवादी गीलाराम व नरेश को पुलिस ने शुक्रवार को उसके गांव
से गिरफ्तार कर लिया।

कांकेरAug 28, 2015 / 05:20 pm

आशीष गुप्ता

Rob weapons from guards

arrested two Maoists

कांकेर. पूर्व विधायक मंतू राम पवार के निवास पर तैनात सुरक्षागार्डों से हथियार लूटने वाले दो माओवादी गीलाराम व नरेश को पुलिस ने शुक्रवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उन्हें पखांजूर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि पखांजूर स्थित पूर्व विधायक मंतू राम पवार के निवास पर ५ जनवरी को सात सशस्त्र माओवादियों ने एकाएक पहुंच कर फायरिंग की। माओवादियों ने घर में मौजूद लोगों को डराया धमकाया और तीन जवानों से उनकी बंदूकें लूट कर फरार हो गए थे।

आठ महीने बाद गिरफ्तार
करीब 8 माह बाद पुलिस ने बांदे थाना अंतर्गत ताड़मेली निवासी नरेश जुर्री (31) पिता लुगाराम और उसके साथी छोटापारा बांदे निवासी गीला राम उर्फ डीजे गुडरू (40) पिता मासाराम शुक्रवार को उनके गांव से गिरफ्तार किया। दोनों माओवादी के खिलाफ धारा 359, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था। इनसे विशेष पूछताछ के बाद पखांजूर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोनों माओवादी को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी बांदे, बडग़ांव, पखांजूर का विशेष योगदान रहा। इसके पहले इनका एक साथी मुरा उसेंडी पकड़ा जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो