scriptअब रेलवे पर नहीं भरोसा खुद रहना पड़ेगा सतर्क | Indian railway negligence at Kanpur Jhansi train route hindi news | Patrika News
कानपुर

अब रेलवे पर नहीं भरोसा खुद रहना पड़ेगा सतर्क

रेल पटरियां रोजाना पेट्रोलिंग के बावजूद चटकी मिलने से अब ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का भरोसा रेलवे विभाग पर नहीं रह गया है

कानपुरJan 12, 2017 / 01:23 pm

Ruchi Sharma

train accident

train accident

कानपुर देहात. रेल पटरियां रोजाना पेट्रोलिंग के बावजूद चटकी मिलने से अब ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का भरोसा रेलवे विभाग पर नहीं रह गया है। पुखरायां व रूरा रेल हादसे के पूर्व व बाद में भी आये दिन टूटी पटरियों से ट्रेने धडधडाती हुई गुजर जाती है। इन्हे लोग महज ईश्वर की कृपा ही बता रहे है। भीषण ठंड पड़ने से रेल पटरियों के चटकने का सिलसिला आम हो गया है। जिसकी अनदेखी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। जिम्मेदारों की अनदेखी से ट्रेनें चटकी पटरियों से निकल रही है। 20 नवम्बर को कानपुर- झांसी रेलमार्ग पर पुखरायां स्टेशन के समीप इंदौर-पटना व रूरा में अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग उबर नहीं पा रहे है। 

जिसके बाद कई बार पटरी चटकी होने का मामला प्रकाश में आया। इसके बावजूद फिर मलासा चटकी पटरी से कुशीनगर एक्सप्रेस गुजर गई। जिसके बाद रेलवे प्रशासन में अफरा तफरी मच गयी। वहीं दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर कंचौसी स्टेशन के पास चटकी पटरी देख वैशाली एक्सप्रेस को रोक लिया गया। जिसके बाद पीडब्लूआई टीम ने मरम्मत कर ठीक किया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर चटकी पटरी से गुजरी कुशीनगर 

कानपुर-झांसी रूट पर मलासा स्टेशन के दक्षिणी होम सिगनल के पास भोर पहर करीब 4 बजकर 41 मिनट पर चटकी पटरी से झांसी की तरफ जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस धडधडाती हुई निकल गयी। ट्रेन निकलने के बाद 4 बजकर 52 मिनट पर पेट्रोल मैन रामबहादुर ने पटरी चटकी देख मलासा स्टेशन मास्टर कमाल आरिफ को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पीडब्लूआई पवन कुमार ने गैंगमैन की टीम लेकर पटरी की अस्थाई मरम्मत कराई। जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। पटरी की मरम्मत के दौरान करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा है।

दिल्ली हावड़ा रूट पर सतर्कता से बची वैशाली

दूसरी घटना मे दिल्ली हावडा रूट पर कंचौसी स्टेशन मास्टर रज्जू शर्मा की नजर पैनल पर रेड सिग्नल करते दिखा तो उन्होंने खतरा भांपते हुये सतर्कता दिखा पटरियों की जांच कराई। पटरी चटकी मिलने पर उन्होंने कानपुर से आ रही वैशाली एक्सप्रेस को रोक लिया। फफूंद पीडब्लूआई राजेंद्र कुमार की टीम ने पटरी की मरम्मत की पटरी की मरमत के बाद वैशाली एक्सप्रेस को गुजारने के साथ 30 किमी के काशन पर ट्रेने गुजारी गई। इस दौरान आधे घंटे अप लाइन यातायात बाधित रहा। 

इन रूटों पर यहां चटकी पटरियां

18 दिसम्बर-तिलौंची के पास चटकी पटरी से पटना इंदौर एक्सप्रेस निकली।
26 दिसम्बर-पुखरायां स्टेशन के नजदीक चटकी पटरी से धडधडाते हुये कुशीनगर एक्सप्रेस निकली।
2 जनवरी-रूरा स्टेशन के पूर्वी केबिन के पहले खम्भा नं 1061 के पास अप लाइन से डिब्रूगढ एक्सप्रेस निकली।
10 जनवरी-पुखरायां स्टेशन के पास चटकी पटरी से मालगाडी निकली।
11 जनवरी-मलासा स्टेशन के पास चटकी पटरी से कुशीनगर एक्सप्रेस निकली। हावडा लाइन पर कंचौसी के पास पटरी चटकने पर वैशाली एक्सप्रेस रोकी गयी।
मालासा स्टेशन मास्टर कमाल आरिफ ने बताया कि सूचना के 10 मिनट पहले कुशीनगर एक्सप्रेस गुजरी थी। मरम्मत के दौरान आधे घंटे यातायात बाधित रहा है।

Hindi News/ Kanpur / अब रेलवे पर नहीं भरोसा खुद रहना पड़ेगा सतर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो