scriptपिछली सरकार की तरह हमारी सरकार स्वार्थपरक कार्य नहीं करती-कारागार | Prison Minister Jai Kumar Singh Attacks on Samajwadi Party | Patrika News
कानपुर

पिछली सरकार की तरह हमारी सरकार स्वार्थपरक कार्य नहीं करती-कारागार

पिछली सरकार की तरह हमारी सरकार स्वार्थपरक कार्य नही करती-कारागार

कानपुरJun 29, 2017 / 06:28 pm

Ruchi Sharma

Kanpur

Kanpur

कानपुर देहात. प्रदेश में सत्तासीन भाजपा की सरकार ने पिछली सरकार की गंदी जड़े उखाड फेंकी है और इस सरकार में जो भी कार्य हो रहे है। उनमें दलालों की नहीं चल पा रही है। जिससे साफ स्वच्छ और मजबूत कार्य हो रहे है। पिछली सपा सरकार की तरह हमारी सरकार स्वार्थपरक कार्य नहीं करती है, जो सड़क, बिजली, पानी या विकास के किसी भी क्षेत्र में कार्यों के बहाने जनता को लूटते आये
है।

सपा पर तीखे तंज कसते हुये प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह उर्फ जैकी ने निजी दौरे के दौरान जिले के रूरा थानाक्षेत्र के ऊगा गांव में जिला पंचायत सदस्य जजमुइया रागिनी सिंह भदौरिया के यहां पहुंचकर एक प्रेसवार्ता के दौरान उक्त बात कही। जेल की व्यवस्थाओं के बारे में उन्होने वार्ता करते हुये कहा कि देखा जाए तो जेल नाम ही ऐसा है कि जिसमें व्यवस्था कहना तो महज मजाक है।लेकिन फिर भी जेल में दी जाने वाली सुविधाओं में कोई शिकायत नहीं होगी। क्योंकि मैं स्वयं समय समय पर जेलों का दौरा करता रहता हूं।

जिन जिलों मे नहीं है वहां जेल निर्माण की प्रक्रिया चल रही है

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन जनपदों में जेल नहीं है। वहां जेल बनवाने का कार्य जोरों पर है। जल्द ही वहां भी कारागार बन जायेंगे। रही बात सुविधाओं की तो जाकर देखे तो जेल में खाना बनाने वाली किचेन में भी रसोईया साफ स्वच्छ कपड़े पहने नजर आयेंगे।

कई जेलों मे गौशालायें बनाने पर जोर है

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कई जनपदों की जेलों में जहां परिसर में अतिरिक्त जगह है। उन जेलों मे गौशाला बनाने की बात चल रही है। गौशाला बनने के बाद वहाँ गायों का पालन कराया जायेगा| जिससे निकलने वाला दूध जेल कर्मियों के उपयोग में आयेगा और ऐसे गायों को संरक्षक के रूप में पालक भी मिल जायेगा और होने वाले अत्याचारों से गायों को बचाया जा सकेगा।

सरकार की योजनाओं का किया बखान

कारागार मंत्री ने सरकार के 100 दिन के कार्यो का बखान करते हुये कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने का फैसला लिया और वह काम लोगों को सडकों पर दिखाई दे रहा है। जहां काम रुका है, वह इन खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के कारण रुका है| क्योकि मौरंग, बालू की खदानों पर सरकार ने रोक लगा दी है, जिससे कच्चा मैटेरियल न मिलने से काम प्रभावित जरूर है| हमारी सरकार दलालों और माफियाओं को नहीं ठहरने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का कोई भी नेता कार्यकर्ता अपराधियों को संरक्षण नहीं दे रहा है। अगर कहीं अपराध होते है तो पीडित को न्याय मिल रहा है और अपराधी जेल जा रहे है।

2 जुलाई के लिये की अपील

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि आगामी 2 जुलाई को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर इलाहाबाद मे स्वाभिमान रैली का भव्य आयोजन किया जायेगा| जिसका नेतृत्व अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल करेंगी| उन्होने वहाँ मौजूद अपना दल की युवा नेत्री रागिनी भदौरिया सहित मुकेश पटेल आदि अन्य लोगो से रैली मे सम्मिलित होने की अपील की|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो