scriptराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव से उनके लिए यह ख़ास चीज़ें भेंट में गईं राष्ट्रपति भवन | Ramnath Kovind swearing in ceremony In Delhi Latest News | Patrika News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव से उनके लिए यह ख़ास चीज़ें भेंट में गईं राष्ट्रपति भवन

locationकानपुरPublished: Jul 25, 2017 03:53:00 pm

Submitted by:

Santoshi Das

झींझक से राष्ट्रपति के लिए किसने भेजा उनकी पसंदीदा सोनपापड़ी

fhfghfg

fhfghfg

कानपुर.झींझक गांव में मंगलवार को खुशियां मनाई जा रही थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ ले रहे थे और लोग आतिशबाजी कर रहे थे। झींझक में राष्ट्रपति के गांव में पड़ोसियों का तांता लगा हुआ था। जश्न के माहौल में डूबे लोग बातें कर रहे थे कि क्या उनका तोहफा माननीय राष्ट्रपति को पसंद आया होगा या नहीं?

आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद के भाई दिल्ली के रविवार को ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठ कर निकले थे। वह अपने साथ कई उपहार ले गए थे। भाभी, पडोसी, भतीजे सभी ने कोई न कोई उपहार उनके लिए भेजा।


भतीजा दीपक दिल्ली मे उनकी प्रिय डायरी व पेन करेगा भेंट

लिखने के शौकीन रहे चाचा रामनाथ कोविंद के लिये शिक्षक पद पर तैनात उनका भतीजा दीपक उन्हे उपहार देने के लिये डायरी व पेन ले गये है। क्योकि गांव मे वे लोगो को कापियां बांटते थे, जिसमें राम-राम लिखने को बोलते थे और स्वय लिखा करते थे।

Watch Video:




भेजी गई महामहिम की पसंदीदा सोन पापड़ी

 महामहिम की पसंदीदा सोन पापडी की बात आने पर पडोसी टोनी श्रीवास्तव ने सोनपापडी के डिब्बे भेंट किये। इसके बाद उन्हे महानंदा एक्सप्रेस से कानपुर के लिये रवाना किया| वहाँ से प्यारेलाल व भतीजे पंकज व दीपक श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

भाभी विधावती कढी व रसखीर करेंगी भेंट


महामहिम की भतीजी हेमलता व रंजना को कार द्वारा कानपुर विदा किया| भाभी विधावती ने अपने देवर के लिये कढी व रसखीर बनाकर तैयार की।

Watch video:



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो