scriptवेंकैया नायडू बोले , ‘संसद में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार’ | modi government ready to discuss all issues in parliament session says naidu | Patrika News

वेंकैया नायडू बोले , ‘संसद में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार’

Published: Nov 25, 2015 01:06:00 pm

Submitted by:

firoz shaifi

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि गुरुवार से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। नायडू ने कहा कि हमारा मुख्य एजेंडा सुचारु रूप से सत्र चलाने का है। जिससे जो बिल लटके हुए हैं उन्हें पास कराना है।

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि गुरुवार से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। नायडू ने कहा कि हमारा मुख्य एजेंडा सुचारु रूप से सत्र चलाने का है। जिससे जो बिल लटके हुए हैं उन्हें पास कराना है।

 नायडू ने कहा कि सरकार खुली बातचीत के लिए तैयार है, जो कुछ हो रहा है उसके लिए बातचीत जरूरी है।

‘आमिर के बयान से आहत हुईं भावनाएं’

नायडू के घर पहले बीजेपी नेताओं की बैठक हुई, उसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई।अभिनेता आमिर खान को लेकर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जाने-अनजाने में उनके बयान से देश की भावनाएं आहत हुई हैं.।

 बैठक में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष अपनी जिम्मेदारियां समझे और अहम बिलों को ध्यान में रखे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने असहिष्णुता पर बहस के लिए संसद के दोनों सदनों नोटिस दिया था।
parliament 2
 गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र ललित गेट और व्यापम के चलते हंगामे के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गया था। इस सत्र में सरकार की कोशिश जीएसटी और भूमि बिल समेत कई अहम बिल पास कराने की रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो