scriptविद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर दिया बेटी बचाने का संदेश | Students made a human chain to give message to protect daughters | Patrika News

विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर दिया बेटी बचाने का संदेश

locationकरनालPublished: Nov 25, 2016 06:28:00 pm

सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह मनाया, विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर बेटी बचाओ का संदेश दिया

human chain for save daughter

human chain for save daughter

जींद। शिवानिया पब्लिक स्कूल में झंडा दिवस मनाया गया। विद्यालय संरक्षक डॉ.नफे सिंह खटकड़ ने बताया कि 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह के अंतिम दिन झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन विद्यार्थी राष्ट्रीय ध्वज बनाते है। इस साल विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर बेटी बचाओ का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने अपने जेब खर्च से 8 हजार रूपये की राशि बचा कर यह राशि सांप्रदायिकता से पीडि़त बच्चों की शिक्षा एवं पुर्नवास के लिए भेजे।

इस मौके पर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता को कायम रखने एवं सांप्रदायिक सौहार्द की शपथ दिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो