scriptचेतावनी देने के लिए तुर्की के जहाज पर दागी थी गोलियां:रूस | Russia fires warning shot at Turkey boat in Aegean | Patrika News

चेतावनी देने के लिए तुर्की के जहाज पर दागी थी गोलियां:रूस

Published: Dec 13, 2015 09:04:00 pm

Submitted by:

रूस का कहना है कि उसके युद्धपोत स्मेतलाइवी ने रविवार को एजियन सागर में तुर्की की जहाज से टक्कर ना हो इससे बचने के लिए चेतावनी देने के गोलियां चलाईं।

रूस का कहना है कि उसके युद्धपोत स्मेतलाइवी ने रविवार को एजियन सागर में तुर्की की जहाज से टक्कर ना हो इससे बचने के लिए चेतावनी देने के गोलियां चलाईं। 

रूस ने इस घटना पर तुर्की दूतावास को भेजे गए अपने संदेश में यह बात कही है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एजिएन सागर में तुर्की की एक मछली पकडऩे वाली नौका ने युद्धपोत द्वारा दी गई चेतावनियों का कोई जवाब नहीं दिया। 

तुर्की की नौका युद्धपोत से मात्र 500 मीटर की दूरी पर थी, जिसके बाद युद्धपोत को गोली चलानी पड़ी। गोली चलाते ही नौका ने तत्काल रास्ता बदल लिया।
Russian warship fires warning shots near Turkish v

गौरतलब है कि तुर्की और रूस के संबंध सीरिया मामले को लेकर और रूस के विमान के गिराए जाने की घटना के कारण पहले से ही तल्ख हैं। इस घटना के बाद दोनों देशों के संबंधों में और तल्खी आने के आसार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो