scriptकटनी में हर साल बढ़ रहा 3 प्रतिशत से ज्यादा आबादी, फिर भी…  | growing population of more than 3 per cent | Patrika News

कटनी में हर साल बढ़ रहा 3 प्रतिशत से ज्यादा आबादी, फिर भी… 

locationकटनीPublished: Dec 10, 2016 07:57:00 am

Submitted by:

sudhir@123 shrivas

परिवार कल्याण कार्यक्रम में फिसड्डी साबित हो रहा जिला

nasbandi

nasbandi

कटनी. प्रदेश के ऐसे जिले जहां हर साल आबादी में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसमें कटनी जिला भी शामिल हैं। यहां जनसंख्या में हर साल सामान्य से अधिक वृद्धि पर काबू पाई जा सके इसके लिए नसबंदी करवाने वाले महिला व पुरूषों को मिलने वाली प्रोत्साहन भी बढ़ाई गई है। महिला व पुरूषों को परिवार कल्याण कार्यक्रम में नसबंदी अपनाने के लिए प्रेरित करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। अभियान में हर साल नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत में नसबंदी ऑपरेशन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। स्वास्थ्य महकमें द्वारा इस मामले में अपनाई जा रही लापरवाही का आलम यह है कि लक्ष्य निर्धारित होने के 8 माह बाद भी पुरूषों के लिए 950 के लक्ष्य में अब तक महज 18 नसबंदी ही हुए हैं। 

यही स्थिति महिला नसबंदी का है। इसमें 8 हजार 550 के लक्ष्य में 1154 एलटीटी और प्रसव ऑपरेशन के दौरान 243 सीटीटी ऑपरेशन हुए हैं। परिवार कल्याण कार्यक्रम में ज्यादा नसबंदी ऑपरेशन ठंड के मौसम में होते हैं। इसके बाद भी इस समय स्वास्थ्य विभाग का अभियान इस मामले को लेकर ठंडा पड़ा है। सीएमएचओ डॉ. संतोष जैन परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य पूरा करने के लिए सबको समझाइस दी जा रही है। ऑपरेशन पर प्रोत्साहन राशि भी बढ़ा दी गई है। इस काम को प्रेशर डालकर तो नहीं करवाया जा सकता है। स्वेच्छा से ऑपरेशन के लिए जागरूक किया जा सकता है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे फील्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को छोटा परिवार सुखी परिवार के फायदे बताएं, जिससे वे परिवार कल्याण कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें। 


पुरूष कराएंगे नसबंदी तो प्रोत्साहन राशि मिलेगी 3 हजार
जिले में नसबंदी करवाने पुरूषों को अब 2 हजार के बजाए 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह योजना प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में लागू की गई, जहां हर साल आबादी में 3 साल से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां महिलाओं को एलटीटी नसबंदी पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 14 सौ से बढ़ाकर 2 हजार व प्रसव के दौरान नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राशि 22 सौ बढ़ाकर 3 हजार रूपए किया गया है। ज्यादा आबादी पर कंट्रोल करने के लिए हितग्राही की ही प्रोत्साहन राशि नहीं बढ़ी है। बल्कि प्रेरक को 2 सौ व 3 सौ रुपए के स्थान पर 3 सौ रुपए तो सर्जन को एलटीटी पर डेढ़ सौ से बढ़ाकर 2 सौ और सीटीटी पर 250 से बढ़ाकर 325 तो पुरूषों का एनएसवी करने पर अब 250 रुपए से बढ़कर 4 सौ रूपए मिलेंगे। 

पुरूष नसबंदी: चार ब्लाक में जीरो फिगर
परिवार कल्याण में ब्लाक स्तर के अमले की उदासीनता का आलम यह है कि जिले के चार ब्लाक में पुरूष नसबंदी का खाता तक नहीं खुला है। इसमें बरही, बहोरीबंद, उमरियापान व विजयराघवगढ़ शामिल हैं। चारों ब्लाकों को क्रमश: 75, 145, 130 और 155 पुरूष (एनएसवी) का लक्ष्य दिया गया है। अन्य में जिला अस्पताल में 90 के लक्ष्य में 6, बड़वारा 75 में 3, कन्हवारा 180 में 8 व रीठी में 100 के लक्ष्य में 1 एनएसवी हुआ है। 

महिला नसबंदी पर यह है स्थिति
स्थान लक्ष्य एलटीटी सीटीटी
जिला अस्पताल 800 50 29
बड़वारा 685 102 00
बरही 685 165 01
बहोरीबंद 1315 280 05
कन्हवारा 1 645 156 105
उमरियापान 1175 208 01
विजयराघवगढ़ 1400 123 02
रीठी 845 70 04
………………………………………………………………

फैक्ट फाइल
– 14 लाख 2 हजार 252 जिले की आबादी
– 8550 महिला नसबंदी के लिए इस साल लक्ष्य
– 950 पुरूषों का एनएसवी के लिए लक्ष्य निर्धारित
– 14.89 प्रतिशत है लक्ष्य की तुलना में जिले की स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो