scriptएनकेजे रेलवे यार्ड पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग  | Katni: fire in malgadi at NKJ railway yard | Patrika News
कटनी

एनकेजे रेलवे यार्ड पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग 

कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में आज अचानक ही आग लग गई। आग लगते ही धुआं उठते देख अमला पहुंचा। 

कटनीMay 14, 2015 / 05:38 pm

आभा सेन

malgadi

malgadi

कटनी। कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में आज अचानक ही आग लग गई। आग लगते ही धुआं उठते देख मौके पर अमला पहुंचा और दमकल कर्मियों की सूचना दी, जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया।

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी न्यू कटनी जंक्शन(एनकेजे) रेलवे यार्ड पर खड़ी थी उसी दौरान उसमें से धुआं उठने लगा। आग बढ़ती देख दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। बताया जा रहा है लोहे के डिब्बे में रखा कोयला गर्म होने और रगड़ लगने की वजह से डिब्बे में आग लग गई। हालांकि कुछ ही देर बाद इस पर काबू पा लिया गया।

Hindi News/ Katni / एनकेजे रेलवे यार्ड पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो