scriptपेट्रोल डीजल ने दी राहत तो LPG सिलेंडर ने दिया झटका | LPG cylinder price hike by 65 rupees | Patrika News

पेट्रोल डीजल ने दी राहत तो LPG सिलेंडर ने दिया झटका

Published: Dec 01, 2015 12:39:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को जहां पेट्रोल-डीजल की घटी कीमतों ने राहत दी है वहीं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों ने उनकी मुश्किलें बढा़ दी है। एलपीजी गैस की कीमत लगातार दूसरे महीने बढाई गई है। सिलेंडर की कीमत मंगलवार से 61.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने के साथ ही विमान ईंधन के दाम में 526.50 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गयी वहीं गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये महंगा हो गया है।

नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ऑर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने मंगलवार को बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 606.50 रुपए और विमान ईंधन 44320.32 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा।

पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार से क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 46.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

इससे पहले गैर सब्सिडी रसोई सिलेंडर की कीमत में 01 जुलाई को 18 रुपए, एक अगस्त को 23.50 रुपए, 01 सितंबर को 25.50 रुपए और 01 अक्टूबर को 42 रुपए की कटौती के बाद 27.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 01 जुलाई से 01 सितंबर के दौरान इसकी कीमत में लगातार तीन बार कटौती करने के बाद 01 अक्टूबर को इसमें 2245.93 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

lpg

इसके बाद 01 नवंबर को इसके दाम 142.56 रुपए घटाया जबकि 16 नवंबर को इसमें 1805.21 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई। उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के अनुरूप प्रत्येक महीने के पहले दिन विमान ईंधन और गैर सब्सिडी रसोई गैस के कीमत की समीक्षा करती हैं।

lpg

देश के चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) तथा विमान ईंधन (प्रति किलोलीटर) की कीमत (रुपए में) इस प्रकार हो गई है –

गैर सब्सिडी रसोई गैस :
महानगर———-पुरानी कीमत———-नई कीमत
दिल्ली————-545.00—————606.50
कोलकाता——–575.00—————636.50
मुंबई————–555.00—————618.50
चेन्नई————–559.50————–621.00
विमान ईंधन :
महानगर———-पुरानी कीमत———–नई कीमत
दिल्ली————-44846.82————-44320.32
कोलकाता——–51404.44————-50837.44
मुंबई————–43977.02————-43450.52
चेन्नई————–47587.41————-47016.20

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो