scriptचाइनीज सामान के खिलाफ खड़ी हुई दीवार | Against Chinese goods Vertical wall | Patrika News

चाइनीज सामान के खिलाफ खड़ी हुई दीवार

locationखंडवाPublished: Oct 24, 2016 01:40:00 pm

Submitted by:

Editorial Khandwa

शहरवासियों का चीन के खिलाफ शंखनाद…धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठन, भजन मंडलियां, छात्र-छात्राओं शहरवासी हुए शामिल

Against Chinese goods Vertical wall

Against Chinese goods Vertical wall..

खंडवा. चीन द्वारा की जा रही बयानबाजी व भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से देश में आक्रोश पनप रहा है। खंडवा में इसका बड़ा असर देखने को मिला। यहां चाइनीज सामान के खिलाफ दीवार खड़ी हो गई। मानव शृंखला बनी तो इसके एक सिरे से दूसरे की दूरी पांच किमी तक रही। राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में मानव शृंखला में लोगों ने सीने पर ‘मैं चीनी सामान का बहिष्कार करता हूंÓ के पर्चे लगाकर लगाए। शाम 4.30 बजे घंटाघर चौक से सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद युवाओं द्वारा शंख बजाकर मानव शृंखला बनाने की घोषणा की गई। शंखनाद के बाद प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा सीटी बजाकर संकेत को आगे बढ़ाया गया और उपस्थितजन एक-दूसरे के हाथों में हाथ लेकर शृंखला को आगे बढ़ाते चले गए।


जीडीसी से कृषि कॉलेज तक कारवां
घंटाघर को केंद्र बिंदु मानकर बनी मानव शृंखला का एक सिरा जीडीसी के आगे तक पहुंचा तो दूसरा सिरा कृषि कॉलेज तक पहुंच गया।
इन्होंने किया सहयोग
– कृषि कॉलेज, जेपीबी क्लब एवं इंदिरा चौक के लोगों ने मानव शृंखला को आगे तक बढ़ाया।
– भाजपा, एबीवीपी, पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति, जेसीआई, लायंस, लायनेस एवं रोटरी क्लब द्वारा अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तिराहे तक मानव शृंखला बनाई।
– हिंदू जागरण मंच द्वारा अस्पताल से लेकर जीडीसी तक युवाओं की शृंखला राष्ट्र सेविका समिति एवं महाविद्यालयीन छात्राओं तक पहुंची।
– दुकानदार भी अपनी दुकानों से बाहर निकलकर शामिल हुए।
– शंखनाद के पूर्व मंच पर भारत माता के चित्र पर कोमल भाऊ आखरे, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा, आरएसएस के विनय दीक्षित, महेंद्र शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
– आशीष अग्रवाल, संतोष गुप्ता, सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, भूपेन्द्रसिंह चौहान, आशीष चटकेले, सुधांशु जैन, मंगलेश तोमर, प्रिंस जैन, नागेश वालंजकर, आदित्य अग्रवाल, सुशील मंडलोई, रितेश मिश्रा, छबिलेश पटेल, भूपेश पचौरी, डॉ. दिव्या त्रिवेदी, प्रेरणा जैन, हंसमुखी जोशी, अनितासिंह चौहान व अन्य ने व्यवस्था भी संभाली।
– विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, सुनील जैन, हसीनाबाई भाटे, अजय लाड़, अशोक पालीवाल, दिलीप पहाडि़या, जम्बू जैन व अन्य भी शामिल हुए।
सरकारें बंद कर आयात
कांग्रेस नेता अजय ओझा का कहना है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार है, इसलिए इन सरकारों को चीन के सामान का आयात बंद कर देना चाहिए। एेसा करने से गरीब दुकानदारों को घाटा नहीं उठाना पड़ेगा।
ब्राउजर
50 से ज्यादा संगठनों की रही भागीदारी
100 मीटर पर सीटी बजाकर बनाई मानव शृंखला
05 किमी करीब तक रहा मानव शृंखला का कारवां
4500 से ज्यादा लोगों ने सहभागिता निभाई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो