script

1,100 करोड़ की इंटरेस्ट फ्री एडवांस सैलरी अपने कर्मचारियों को देगी TCS

Published: Dec 12, 2015 11:30:00 am

आज जहां कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती और
ज्यादा काम के लिए दबाव बना रही हैं। वहीं Tata Consultancy Service (TCS)
ने दूसरी कंपनियों के सामने एक मिसाल पेश किया है।

आज जहां कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती और ज्यादा काम के लिए दबाव बना रही हैं। वहीं Tata Consultancy Service (TCS) ने दूसरी कंपनियों के सामने एक मिसाल पेश किया है।

टाटा ने चेन्नई बाढ़ से प्रभावित अपने कर्मचारियों के लिए इंटरेस्ट फ्री सैलरी एडवांस देने के लिए कुल 1,100 करोड़ की राशि तय की है।


एडवांस सैलरी की राशि 14 दिसंबर से उन कर्मचारियों को दी जाने लगेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। TCS के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एन चंद्रशेखरन के कहा कि कंपनी चेन्नई बाढ़़ से पीड़‍ित कर्मचारियों को तीन महीने की ग्रॉस सैलरी एक साथ लेने या एक बार में एक लाख तक रुपये की एडवांस इंटरेस्ट फ्री राशि लेने की पेशकश कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार TCS ने 50 करोड़ की राशि उन उम्मीदवारों के लिए अलग से रखी है जिन्हें बाढ़ का ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा TCS कर्मचारियों के मेडिकल और आवास का खर्च भी उठाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो