scriptस्कूल लेक्चरर के 13 हजार 98 पद, फार्म मिले 5.36 लाख | school lecturer recruitment, 5,36 lakh apply for exam | Patrika News

स्कूल लेक्चरर के 13 हजार 98 पद, फार्म मिले 5.36 लाख

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2015 09:04:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

स्कूल लेक्चरर के लिए भरे फार्म। आरपीएससी कराएगा एग्जाम।

lecturer recruitment

lecturer recruitment

शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याता (फस्र्ट ग्रेड टीचर) के 13 हजार 98 पदों पर भर्ती के लिए 5 लाख 36 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गत 16 अक्टूबर को छात्र विद्यालयों के लिए 18 विषयों और छात्रा विद्यालयों में 9 विषयों के लिए कुल 13 हजार 98 पदों पर स्कूल व्याख्यात भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवम्बर निर्धारित की थी।

आयोग ने गत सप्ताह अभ्यर्थियों की मांग और ई-मित्र के सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थियों को ऑन लाइन आवेदन करने में आ रही दिक्कत के चलते अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवम्बर किया था। आयोग को 5 लाख 36 हजार आवेदन ऑन लाइन प्राप्त हुए। आयोग प्रशासन आगामी महीने में प्राध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो