scriptबालक वर्ग में उत्तरप्रदेश और बालिका में बंगाल चैम्पियन | Boy and girl in class in UP champions Bengal | Patrika News
खरगोन

बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश और बालिका में बंगाल चैम्पियन

तीसरे स्थान की जंग में बालक और बालिका दोनों वर्ग में हरियाणा का कब्जा, 62वीं राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन

खरगोनDec 10, 2016 / 02:46 am

Editorial Khandwa

National Volleyball Competition

National Volleyball Competition

खरगोन. 62वीं राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया। पांच दिन के दौरान देशभर से आई टीमों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। 32 राज्यों से आई टीमों में बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश और बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए खिताब अपने नाम किए। इसी तरह तीसरे नंबर दोनों वर्गों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीत दर्ज की। लोकशिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह के सत्र में तृतीय स्थान और फायनल राउंड मैच हुए। बालक वर्ग में हार्ड लाईन मैच तृतीय स्थान के लिए खेला गया। मैच हरियाणा और मणिपुर के बीच खेला गया। इसमें हरियाणा 3-0 से विजयी रहा। वहीं बालिका वर्ग में हार्ड लाइन मैच राजस्थान और हरियाणा के बीच हुआ। इसमें हरियाणा 3-0 से विजयी रहा। विभिन्न मैचों में रेफरी की भूमिका बख्तावर खान, आरडी पठारिया, छतरसिंह, अनुरोश शर्मा, अनिता भारती, मुन्नालाल कारपेंटर आदि ने निभाई। वहीं रमेश बाबू विद्यार्थी व अरुण तिवारी ने कामेंटेटर की भूमिका निभाई।

यूपी और बंगाल ने दिल भी जीता
बालक वर्ग का फयनल मैच उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। इस कशमकश भरे मैच में उत्तर प्रदेश 3-0 से विजयी रहा। वहीं बालिका वर्ग का फयनल मुकाबला पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। इसमें पश्चिम बंगाल 3-1 से विजयी रहा। दोनों ही मैचों में विजेता टीमों ने जिस खेल और प्रतिस्पर्धा की भावना का परिचय दिया उसकी सभी ने भुरि-भुरि प्रशंसा की।

ये रहे प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी
समापन अवसर पर स्पर्धा के श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। बालिका वर्ग के सेमीफायनल मैच में बेस्ट प्लेयर किर्ती तिवारी (उत्तर प्रदेश) व मेघा दास (पश्चिम बंगाल) रहीं। वहीं बालक वर्ग सेमीफायनल में बेस्ट प्लेयर दीपक (उत्तराखण्ड) व शुभम (उत्तर प्रदेश) रहे। फायनल मैच के बेस्ट प्लेयर मेघा दास (पश्चिम बंगाल) व बालक वर्ग के तैय्यब (उत्तर प्रदेश) रहे। बालक वर्ग में हार्ड लाईन मैच के बेस्ट प्लेयर रोमिश सिंह (मणिपुर) व बालिका वर्ग में कुमारी उमाना (हरियाणा) रहीं। अतिथियों द्वारा स्पर्धा में भागीदारी करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को निजी पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया। बेस्ट खिलाडिय़ों का चयन कोच इकबाल खान एवं यशवंत वाघ ने किया।

लघु भारत दिखा निमाड़ में

समापन अवसर पर वॉलीबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से निमाड़ में लघु भारत की झलक देखने को मिली है। इस मौके पर मुख्य अतिथी विधायक बालकृष्ण पाटीदार थे। कलेक्टर अशोक वर्मा, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, एसपी डी. कल्याण चक्रवर्ती ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी सीएस टैगोर, सहायक आयुक्त निलेश रघुवंशी, डीपीसी कमल मंडलोई, नोडल अधिकारी केके डोंगरे आदि ने अतिथियों को बैच व कैप लगाकर स्वागत किया। हबीब बेग मिर्जा ने प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया। संचालन राजकुमार शर्मा एवं मधुबाला अत्रे ने किया। आभार नोडल अधिकारी केके डोंगरे ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो