scriptपूर्णिया में गुम हुए 24 हजार पेंशनधारी, नहीं चल पाया पता | 24 thousand pensioners lost in Purnia, could not find | Patrika News
किशनगंज

पूर्णिया में गुम हुए 24 हजार पेंशनधारी, नहीं चल पाया पता

सामाजिक सुरक्षा विभाग इनमें से 165609 लाभुकों का बैंक खाता खोल 1.25 लाख का भुगतान कर चुका है।

किशनगंजDec 01, 2016 / 03:07 pm

इन्द्रेश गुप्ता

pension-beneficiaries

Pension beneficiaries

किशनगंज जिले के 24 हजार पेंशनधारी गुम हो गए हैं। पेंशन की राशि खाते में भुगतान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी इन्हें पिछले तीन माह से ढूंढ रहे हैं लेकिन अब तक इनका पता नहीं चल पाया है। आखिरकार थक-हार कर विभाग ने इनको फर्जी या मृत मान लिया है।

जानकारी के अनुसार यह मामला सामने तब आया जब सरकार ने वृद्धा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन और निशक्तता पेंशन का भुगतान हर हाल में लाभुकों के खाते में करने का निर्देश दिया। जब पेंशनधारियों की तलाश बैंक खाता खोलने के लिए की गई
तो 24 हजार पेंशनधारियों का कोई पता नहीं मिला।

जबकि 2015 के दिसंबर तक ये पेंशन की राशि का उठाव करते रहे हैं। जिले में 2 लाख 8 हजार पेंशनधारी थे लेकिन जब खाता खोलने के लिए इनकी खोज की गई तो महज 184126 पेंशनधारियों का ही पता चला। सामाजिक सुरक्षा विभाग इनमें से 165609 लाभुकों का बैंक खाता खोल 1.25 लाख का भुगतान कर चुका है।

पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान के लिए पूर्णिया को 37 करोड़ 69 लाख 22 हजार 200 रुपये विभाग से प्राप्त हुआ है। इस राशि से पेंशनधारियों को सात माह के पेंशन की राशि प्रति लाभुक 2800 की दर से भुगतान किया जा रहा है। विभाग द्वारा अब तक पेंशनधारियों के बीच पेंशन राशि का वितरण किए जाने के बाद भी 4 करोड़ 2 लाख 37 हजार 200 की राशि बची हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो