scriptमालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, अफरा-तफरी का माहौल | A coach of a goods train derailed landed panic atmosphere | Patrika News
किशनगंज

मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, अफरा-तफरी का माहौल

रेलवे के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मरम्मत कार्य में जुट गए।

किशनगंजDec 31, 2016 / 04:48 pm

इन्द्रेश गुप्ता

Goods train derails near Mandhar-Silyari

Goods train derails

किशनगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार संध्या उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जब सिंक लाइन के किनारे पत्थर गिरा रहे मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। आनन-फानन में रेलवे के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मरम्मत कार्य में जुट गए।

हालांकि इस दुर्घटना के दौरान जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई और ना ही रेलवे परिचालन ही बाधित हुआ। परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी ट्रेक से शुक्रवार प्रात: गरीब नवाज एक्सप्रेस खुली थी।

अगर उस वक्त हादसा घटित होता तो विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। बहरहाल रेलवे कर्मी मध्य पूर्व रेलवे के डब्ल्यूसीआर 701612/09321 नंबर के डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटे हुए थे।

Hindi News/ Kishanganj / मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, अफरा-तफरी का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो