scriptतेज हवा और बारिश में उड़े घर के छप्पर | Gale and heavy rain the devastation Machayi | Patrika News
किशनगंज

तेज हवा और बारिश में उड़े घर के छप्पर

अचानक उठी आंधी ने लोगों को सम्हलने का मौका भी नहीं दिया

किशनगंजMay 29, 2015 / 05:14 pm

Juhi Mishra

bihar storm

bihar storm

किशनगंज। बीती रात आयी आंधी में प्रखंड के कोचाधामन एवं बड़ीजान में लगभग डेढ़ दर्जन कच्चे फूस एवं पक्के घरों पर लगी चदरा उड़ गया। कहीं बिजली के पोल गिरे तो कहीं कहीं वृक्ष, स्थानीय पीडि़त लोगों के अनुसार आंधी मध्य रात्रि आयी ऐसा लगने लगा कि मानो भयंकर चक्रवात आ गया हो।

पक्की दीवार पर टीन का छत हवा में उड़ गया। पेड़ गिरने से विद्युत पोल और तार टूट गये। हालांकि आंधी में कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सीओ विभू विश्वनाथ ने दोनों गांव का दौरा कर आंधी से हुई क्षति का जायजा लिया। जिसकी लिखित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को प्रेषित किया है। मौके पर राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक ललन कुमार मिश्र एवं अशोक कुमार झा मौजूद थे। मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम एवं मुखिया मुश्ताक अहमद ने जिला प्रशासन से पीडि़तों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो