scriptबारुईपुर में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ | Baruipur illegal arms factory busted | Patrika News
कोलकाता

बारुईपुर में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में पटाखा कारखाने की आड़ में चलाए जा रहे अवैध

कोलकाताSep 29, 2016 / 03:53 am

मुकेश शर्मा

kolkata

kolkata

कोलकाता।दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में पटाखा कारखाने की आड़ में चलाए जा रहे अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के नाम बापी हल्दर, सुदर्शन मंडल, प्रेसनेजीत दास और गोपाल नस्कर है। बापी के घर में यह अवैध कारखाना चलाया जा रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बापी के घर पर छापेमारी की गई। वहां से एक देशी कट्टा, बड़े पैमाने पर कारतूस, कारतूस के खोल एवं आग्नेयास्त्र और कारतूस बनाने के आवश्यक उपकरण आदि बरामद किए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बेगमपुर में यह गैर-कानूनी काम कब से किया जा रहा था। कारतूस बानने के लिए ये खोल कहां से लाते थे तथा तैयार कारतूस और आग्नेयास्त्र ये किसको बेचते थे। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिले के रवीन्द्रनगर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया था।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो