scriptनोआपाड़ा कारशेड पहुंची अत्याधुनिक मेट्रो रेक | Sophisticated Metro Rakes Access to Noapada Carshade | Patrika News

नोआपाड़ा कारशेड पहुंची अत्याधुनिक मेट्रो रेक

locationकोलकाताPublished: Jul 18, 2017 10:08:00 pm

मेट्रो रेलवे कोलकाता की नई अत्याधुनिक रेक सोमवार को नोआपाड़ा
कारशेड पहुंची। मेट्रो की यह नई रेक पेराम्बूर की रेल डिब्बा बनाने वाली
कम्पनी से मंगाई गई है

kolkata news

kolkata news

कोलकाता.मेट्रो रेलवे कोलकाता की नई अत्याधुनिक रेक सोमवार को नोआपाड़ा कारशेड पहुंची। मेट्रो की यह नई रेक पेराम्बूर की रेल डिब्बा बनाने वाली कम्पनी से मंगाई गई है। सवारी डिब्बा कारखाना आईसीएफ की ओर से यह कोच कोलकाता आएंगे।

मेट्रो रेलवे के सूत्रों ने आईसीएफ का दावा है कि यह नई तकनीक से लैस है। चेन्नई से कोलकाता रवाना हुई इस टे्रन में 8 कोच हैं इसकी लागत मूल्य 40 करोड़ रूपए हैं। इसमेंं 3050 यात्री सवार हो सकते हैं। इसमें स्वाचलित स्लाइडिंग दरवाजें है। इसके साथ ही पहले रेक में एसी का हवा निकलने की जगह नहीं थी। अब कोच के किनारे से यह हवा निकलेगी।

मालूम हो कि मेट्रो रेलवे कोलकाता के पास 14 नॉन एसी व 13 एसी रेक हैं। इस साल दो नए एसी रेक आने की बात है। जिनमें 1 रेक आ चुकी है। आईसीएफ के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2011-13 तक यहां से 13 वातानुकुलित रेक भेजे गएं हैं। विदेशों में बनने वाले कोच की तुलना में यह 30 फीसदी कम लागत में तैयार हो जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो