scriptदो दिन पहले हादसे के कारण बनाया ब्रेकर, अब उसी ब्रेकर के कारण हो रहा गंभीर हादसा | Kondgaon : Two days before the accident due to the built-breaker, so the breaker going to cause a serious accident | Patrika News
कोंडागांव

दो दिन पहले हादसे के कारण बनाया ब्रेकर, अब उसी ब्रेकर के कारण हो रहा गंभीर हादसा

दुर्घटना रोकने के लिए बनाया गया ब्रेकर बना मुसीबत, अब इसी ब्रेकर के कारण मोटरसाइकिल हो रहे गंभीर हादसों के शिकार

कोंडागांवDec 14, 2016 / 01:09 am

Ajay shrivastava

Breaker going to cause serious accident

Breaker trouble making

कोण्डागांव. ठीक दो दिन पहले रविवार की रात कोण्डागांव.जगदलपुर मार्ग नेशनल हाइवे 30 पर दहीकोंगा के पास गंभीर सड़क हादसा हुआ।

इस हादसा में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया था और इस हादसे में मौके पर ही एक युवती समेत दो लोगो की मौत हो गई थी।

इस हादसा से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम करके इस तरह के हादसा को रोकने के लिए घटना स्थल पर ब्रेकर बनवाने का मांग करने लगे। मौके पर मौजूद प्रशासनिक दल को मजबूरी में तत्काल ब्रेकर बनवाना पड़ा। अब यही ब्रेकर राहगीरो के लिए मुसीबत बन रही है। इस ब्रेकर के कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर हादसों का शिकार हो रहे है।

जानकारी अनुसार कोपाबेड़ा निवासी मिटेर 39 पिता तातीराम मौर्य अपने मोटरसाइकिल सीजी 17 ई 7807 से जगदलपुर जा रहा था। लेकिन रविवार को हुए हादसे के बाद बनाए गए ब्रेकर के कारण मिटेर का संतुलन बिगड़ गया और वह गंभीर हादसे का शिकार हो गया। मिटेर को उपचार के लिए जिला अस्पताल आरएनटी लाया गया है। यहां उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार मिटेर के सर पर गंभीर चोट लगा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रिफर किया जा सकता है।

इधर भैसागाड़ी चला रहा ग्रामीण हादसे का शिकार
दहीकोंग से कुछ दूर सोनाबाल में भैसागाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे इसमें सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी देते हुए घायल डूमर नेताम 40 पिता बुधुराम ने बताया, वह भैसागाड़ी से अपने खलियान खंडाम धान लेने जाने के लिए निकला था।

इस दौरान उसके भैसों को खुटपारा के पास कुत्ते भोकने लगे और भैस डरकर बहक गए। इसके बाद उसकी गाड़ी बिजली के खंबे से टकरा गई और वह घायल है गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल आरएनटी में जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो