script500 मेगावाट की इकाई में बिजली का उत्पादन बंद | 500 MW power generation unit shutdown | Patrika News
कोरबा

500 मेगावाट की इकाई में बिजली का उत्पादन बंद

छ्ग विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम विस्तार संयंत्र में रखरखाव के बाद खराबी आ गई है। बिजली का उत्पादन बंद हो गया है।

कोरबाSep 28, 2016 / 04:43 pm

Piyushkant Chaturvedi

 500 MW power generation unit shutdown

500 MW power generation unit shutdown

कोरबा. छ्ग विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम विस्तार संयंत्र में रखरखाव के बाद खराबी आ गई है। बिजली का उत्पादन बंद हो गया है।
कोरबा पश्चिम विस्तार संयंत्र में 500 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई है। नई इकाई होने पर दो साल में वार्षिक रखरखाव किया जाता है। इसकी प्रक्रिया अपनाई गई। रखरखाव के बाद इकाई अभी हाल ही में चालू की गई थी। लेकिन इकाई में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इससे बिजली का उत्पादन ठप हो गया है।
500 मेगावाट बिजली नहीं बनने से प्रदेश में बिजली की कमी हो गई है। इसकी पूर्ति सेंट्रल सेक्टर से अधिक बिजली लेकर की जा रही है। कार्यपालक निदेशक एनके नाडिग ने बताया कि 500 मेगावाट की इकाई में सुधार कार्य किया जा रहा है।
दो दिन में इकाई के चालू होने की संभावना है। इस इकाई को वार्षिक रखरखाव के लिए बंद किया गया था। काम समाप्त होने पर चालू किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो