scriptघाटे में पहुंच गयी कोल इंडिया | Coal India has increased the deficit | Patrika News

घाटे में पहुंच गयी कोल इंडिया

locationकोरबाPublished: Dec 10, 2016 11:14:00 am

कोल इंडिया में कोयले का उठाव नहीं होने का प्रभाव सामने आने लगा है। कंपनी
इस समय घाटे पर आ गई है। अनुषांगिक कंपनियों में केवल एनसीएल ही फायदे पर
है।

Coal India has increased the deficit

Coal India has increased the deficit

कोरबा. कोल इंडिया में कोयले का उठाव नहीं होने का प्रभाव सामने आने लगा है। कंपनी इस समय घाटे पर आ गई है। अनुषांगिक कंपनियों में केवल एनसीएल ही फायदे पर है।

बड़ी कंपनी एसईसीएल भी तीन प्रतिशत के नुकसान पर है। इसकी जानकारी जेबीसीसीआई की जयपुर में हुई बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन ने सदस्यों को दी है। इनका कहना है कि कोल इंडिया में कोयले का उत्पादन गति के साथ हो रहा है। इससे कोयले की उपलब्धता भी अधिक है। कोयले का उठाव नहीं हो पा रहा है।

उठाव होने पर राजस्व की प्राप्ति होती है। इसका प्रमुख कारण संबंधित उद्योगों के उत्पादन में गिरावट को बताया जा रहा है। ओपन माइंस के कोयले का उठाव फिर भी गति के साथ हो रहा है।
अंडर ग्राउंड के कोयले की बिक्री में अधिक परेशानी हो रही है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। कोल इंडिया अपने स्थापनाकाल से ही फायदे पर संचालित होते आ रही है। बीच में नगद पूंजी 60 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। इस रकम में से ही 10 प्रतिशत अपने ही शेयर को केंद्र सरकार से खरीदने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो