scriptइग्नू के रिजनल डायरेक्टर पहुंचे पीजी कॉलेज, कहा शत प्रतिशत कैशलेस की तैयारी | IGNOU Regional Director said arrived at PG College, said cashless hundred percent ready | Patrika News

इग्नू के रिजनल डायरेक्टर पहुंचे पीजी कॉलेज, कहा शत प्रतिशत कैशलेस की तैयारी

locationकोरबाPublished: Dec 07, 2016 07:02:00 pm

इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय(इग्नु) के रिजनल डायरेक्टर सरोज मिश्रा बुधवार को एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर थे।

IGNOU Regional Director said arrived at PG College

IGNOU Regional Director said arrived at PG College, said cashless hundred percent ready

कोरबा. इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय(इग्नु) के रिजनल डायरेक्टर सरोज मिश्रा बुधवार को एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर थे।

इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज स्थित स्टडी सेंटर का जायजा लिया। चर्चा के दौरान मिश्रा ने बताया कि इग्नू की पूरी प्रक्रिया शत प्रतिशत कैशलेस हो गई है।

इसके अलावा इस वर्ष से एससी, एसटी छात्रों के लिए बीए, बी कॉम, बीएसडब्ल्यू, बीटीएम और बीसीए मेें नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था लागू कर दी गई है।

इग्नू के विभिन्न संकायों में प्रवेश की बढ़ी तिथि
नौकरीपेशा वर्ग के साथ ही ऐसे युवा जो काम करते हुूए अपनी पढाई जारी रखना चाहते हैं। उनके लिए अच्छी खबर है।

भारत के सबसे भरोसेमंद खुला विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी ओपन युनिवर्सिटी(इग्नू) में सत्र जनवरी 2017 के के जिल प्रवेश की प्रक्रिया शुरूद हो चुकी है।

यहां से स्नातक, स्नाकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट व बीपीपी कोर्से किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 7 दिसंबर 2016 थी। जिसे बढाकर अब 31 दिसंबर कर दिया गया है।

जिले में पीजी कॉलेज में इग्नू का अध्ययन केन्द्र है। जहां प्रोफेसर एसके गोभिल से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो