scriptगेवरा खदान में हादसा, बाल-बाल बचा आपरेटर | Incident in Geravra mine | Patrika News

गेवरा खदान में हादसा, बाल-बाल बचा आपरेटर

locationकोरबाPublished: Jul 28, 2017 07:57:00 pm

गेवरा-दीपका खदान में शुक्रवार को एक हादसा हो गया, इसमें डंपर चालक बाल-बाल बच गया। चालक को विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इसका इलाज जारी है।

Incident in Geravra mine

Incident in Geravra mine

कोरबा. गेवरा-दीपका खदान में शुक्रवार को एक हादसा हो गया, इसमें डंपर चालक बाल-बाल बच गया। चालक को विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इसका इलाज जारी है।

घटना सुबह 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यह घटना एसईसीएल की गेवरा खदान में हुई। यहंा 100 टन क्षमता वाले बीईएमएल डंपर में आग लग गई। इस पाली में आपरेटर हेतराम की ड्यूटी इस डंपर में थी। इससे पहले कि डंपर पूरी तरह आग की चपेट में आता, हेतराम ने छलंाग लगा दी। इससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया। ऊंचाई से कूदने के कारण ऐसा हुआ। आनन-फानन में पीडि़त आपरेटर को अस्पताल में दाखिल कराया गया।

कर्मचारियों का कहना है कि एसईसीएल केवल उत्पादन बढ़ाने पर ही ध्यान दे रहा है, जबकि खस्ताहाल डंपरों को बदलने व उनके पाटर््स को ठीक कराने पर जोर नहीं दे रहा है। इसके कारण बार-बार इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो