script

अब भारत में भी मिलेंगी अंतर्राष्ट्रीय दर्ज़े की ‘Air Ambulance’ सेवा  

Published: Oct 29, 2015 04:47:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

भारत में भी अब अंतर्राष्ट्रीय दर्ज़े की एयर एम्बुलेंस सेवा मिल सकेगी। नागर विमानन निदेशालय ने इसके लिए नए नियमों का मसौदा तैयार किया है।

भारत में भी अब अंतर्राष्ट्रीय दर्ज़े की एयर एम्बुलेंस सेवा मिल सकेगी। नागर विमानन निदेशालय ने इसके लिए नए नियमों का मसौदा तैयार किया है।

डीजीसीए के अनुसार इन नियमों के लागू होने के साथ ही देश में कई ऐसी निजी कंपनियों को एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी जिनका दुनिया के अन्य हिस्सों में ऐसी सेवाएं देने के लिए खासा नाम है।

‘एविएटर एयर रेस्क्यू’ भी इन्हीं में से एक है। यह कंपनी अगले वर्ष से भारत में पूरी तरह समर्पित एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी में 24 फीसदी हिस्सेदारी ‘एयर मेडिकल ग्रुप होल्डिंग्स’ की होगी जो दुनिया की सबसे बड़ी एयर एंबुलेंस सेवा कंपनी मानी जाती है। 

air ambulance

इस क्षेत्र की एक अन्य कंपनी ‘एयर मेथड्स’ ने भी भारत में अपनी सेवा शुरू करने की इच्छा जताई है। 

एयर एंबुलेंस आधुनिक जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों से लैस हेलिकॉप्टर होता है, जो बेहद आपात स्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे हेलिकॉप्टरों में पूरी तरह प्रशिक्षित मेडिकल टीम भी मौजूद रहती है। 

ट्रेंडिंग वीडियो