scriptजरा बच के…चार मोहल्लों में सप्लाई होने वाले पानी में बैक्टीरिया आया सामने, पढि़ए खबर… | Korba News : Just survived ... Bacteria came in the water supplied in four adjoining areas | Patrika News

जरा बच के…चार मोहल्लों में सप्लाई होने वाले पानी में बैक्टीरिया आया सामने, पढि़ए खबर…

locationकोरबाPublished: Jul 27, 2017 10:24:00 am

शहर के चार मोहल्लों में सप्लाई होने वाले पानी में बैक्टीरिया सामने आया है। पीएचई द्वारा इसकी रिपोर्ट रायपुर भेजी गई थी।

Just survived ... Bacteria came in the water suppl

Just survived … Bacteria came in the water supplied in four adjoining areas, read the news …

कोरबा. शहर के चार मोहल्लों में सप्लाई होने वाले पानी में बैक्टीरिया सामने आया है। पीएचई द्वारा इसकी रिपोर्ट रायपुर भेजी गई थी। शहर में कुल 90 सैपलिंग की गई थी इसमें चार जगहों के पानी में बैक्टीरिया मिली है। लिहाजा अब पानी की सप्लाई में नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हालांकि कोरबा शहर में प्रदूषित पानी सप्लाई का अब तक कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है । लेकिन इस सीजन में कहीं न कहीं दूषित पानी या फिर पाइपलाइन में कहीं पानी में बैक्टीरिया आने पर ऐसा पानी घरों तक सप्लाई हो जाता है। शासन द्वारा शहर में पीएचई से पानी की सैपलिंग कर रिपोर्ट मंगाई गई थी। इस पर पीएचई ने शहर के 67 वार्डों में लगभग 90 जगह सैपलिंग ली गई थी।

इस सैपलिंग में बाकी जगह पानी कहीं से दूषित सामने नहीं आया। लेकिन चार मोहल्लों के पानी में बैक्टीरिया सामने आया है। इसमें वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन मोहल्ला, ढोढ़ीपारा 15 नंबर वार्ड, वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी, कैलाशनगर वार्ड क्रमांक 30 में पानी में बैक्टीरिया सामने आया है। अब इस रिपोर्ट को शासन को सौंप दी गई है। शासन ने निगम को पानी को पूरी तरह से साफ कर सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ढोढ़ीपारा में दर्जन भर लोग पड़े थे बीमार- जिन चार वार्ड में पानी में बैक्टीरिया सामने आया है उसमें से ढोढ़ीपारा मेें कुछ माह पूर्व दूषित पानी पाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे। हालांकि उस समय पानी में कहीं कोई कमी नहीं मिली थी। कई बार ऐसा होता है कि पानी में कहीं कोई कमी नहीं होती, लेकिन जहां से सप्लाई होती है उस लाइन में कुछ कमी होने की वजह से परेशानी जरूर सामने आ जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो