scriptस्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन चार्ज की वसूली से यात्री हलाकान | korba : Reservation in charge of the collection of passenger special train | Patrika News
कोरबा

स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन चार्ज की वसूली से यात्री हलाकान

स्पेशल ट्रेन  सूपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे एक तरह से जनशताब्दी के
तर्ज पर किया जा रहा है। इससे सफर करने के लिए अग्रिम रिजर्वेशन अनिवार्य
है।

कोरबाNov 06, 2016 / 04:08 pm

Piyushkant Chaturvedi

collection of passenger special train

Reservation in charge of the collection of passenger special train

कोरबा. त्योहारों के सीजन में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए रेलवे ने हफ्ते में दो दिनों के लिए कोरबा से गोंदिया के बीच स्टेशल ट्रेन का फेरा 9 नवंबर तक बढा दिया है। लेकिन इस ट्रेन में सफर करने के नियमों से यात्री हलाकान हैं जिसके कारण इस स्टेशल ट्रेन में सफर करने से वह कतराने लगे हैं। 9 नवंबर को इस ट्रेन का अंतिम फेरा होगा।

स्पेशल ट्रेन सूपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे एक तरह से जनशताब्दी के तर्ज पर किया जा रहा है। इससे सफर करने के लिए अग्रिम रिजर्वेशन अनिवार्य है। यदि रिजर्वेशन नहीं कराने की स्थिति गंतव्य तक का सूपर फास्ट का टिकट लेकर ट्रेन से सफर कर सकते हैं।

लेकिन तब टीटीई द्वारा रिजर्वेशन चार्ज की वसूली टे्रन में की जाएगी। इसी प्रक्रिया से लोग परेशान हैं। जितने दिन भी टे्रन चली यह प्रक्रिया यात्रियों के लिए मूसीबत का सबब बनी रही।

Hindi News/ Korba / स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन चार्ज की वसूली से यात्री हलाकान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो