scriptप्रदेश में एक बार फिर बढ़ रही बिजली की मांग | korba : The growing power demand in the state once again | Patrika News

प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रही बिजली की मांग

locationकोरबाPublished: Sep 22, 2016 12:49:00 pm

अधिकारियों का कहना है कि मड़वा संयंत्र की बंद इकाई में सुधार कार्य किया
जा रहा है। एक के बाद एक नई खराबी आने के कारण सुधार कार्य में देरी हो रही
है। कोरबा के संयंत्रों में सभी इकाइयां उत्पादन पर है।

demand in the state once again

The growing power demand in the state once again

कोरबा .प्रदेश में एक बार फिर बिजली की मांग बढ़ गई है। आपूर्ति करने के लिए सेंट्रल सेक्टर से अधिक बिजली ली जा रही है। शाम को पीक आवर में मांग 3200 मेगावाट तक जा रही है। उपलब्धता स्वयं के स्रोत से 1900 मेगावाट होने पर 1300 मेगावाट बिजली बाहर से लेनी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण मड़वा संयंत्र में 500 मेगावाट की एक नंबर इकाई का बंद होना है। विद्युत कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ कर 3400 मेगावाट हो गई है।

इकाइयों के लगातार नहीं चलने से प्रदेश को बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इकाइयां भी फुल लोड पर नहीं चल रही है। किसी न किसी कारण से बिजली का उत्पादन प्रभावित रहता है। दूसरी ओर खरीफ फसल का समय होने से किसान मोटर पंप का उपयोग कर रहे हैं। इससे भी बिजली की मांग बढ़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि मड़वा संयंत्र की बंद इकाई में सुधार कार्य किया जा रहा है। एक के बाद एक नई खराबी आने के कारण सुधार कार्य में देरी हो रही है। कोरबा के संयंत्रों में सभी इकाइयां उत्पादन पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो