scriptबोनस और वेज रिविजन के लिए धरना प्रदर्शन | Protest for bonus and wage revision | Patrika News

बोनस और वेज रिविजन के लिए धरना प्रदर्शन

locationकोरबाPublished: Oct 26, 2016 05:35:00 pm

बिजली कंपनी में बोनस और वेज रिविजन की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने राजधानी रायपुर में आंदोलन शुरू कर दिया है।

Protest for bonus and wage revision

Protest for bonus and wage revision

कोरबा. बिजली कंपनी में बोनस और वेज रिविजन की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने राजधानी रायपुर में आंदोलन शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड ने 21 हजार रुपए से कम मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सात हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की है। इससे अधिक वेतन वाले कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया के तौर पर पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है।

इसका बिजली बोर्ड के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। बुधवार को बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने डंगनिया रायपुर स्थित कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। इसमें कोरबा के अलावा अलग अलग स्थानों से पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हुए। बोर्ड की घोषणा को छलावा बताया। सभी कर्मचारियों को बोनस देने की मांग की।

साथ ही लंबित वेज रिविजन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कंपनी पर दबाव डाला। मंगलवार को बिजली कंपनी के श्रमिक नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुलाकात की थी। इसमें भी बात नहीं बनी थी। कर्मचारियों ने आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो