scriptउर्दू में भी लिखी गई थी श्रीराम कथा | Ram was written in Urdu fiction | Patrika News

उर्दू में भी लिखी गई थी श्रीराम कथा

Published: Mar 28, 2015 01:50:00 pm

उर्दू में लिखी यह रामकथा न सिर्फ देश में सदियों से विद्यमान सांप्रदायिक सौहार्द को रेखांकित कर रही है।

कोरबा. कोरबा में स्थित बिलासपुर संभाग के एकमात्र पुरातत्व संग्रहालय में रखी अनोखी रामकथा इन दिनों चर्चा का विषय बनीं हुई है। उर्दू में लिखी यह रामकथा न सिर्फ देश में सदियों से विद्यमान सांप्रदायिक सौहार्द को रेखांकित कर रही है।

बल्कि, ये पुरातत्विक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। 492 पन्नों में लिखी इस रामकथा का पुरातत्व विभाग ने हिन्दी में अनुवाद करवाया है। उर्दू के साहित्कार मोहम्मद यूनुस ने इस ‘रामकथा’ का हिन्दी में अनुवाद किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो