script563 भूखंड, आवेदन बिक गए 33 हजार | 563 plots, 33 thousand applications were sold | Patrika News

563 भूखंड, आवेदन बिक गए 33 हजार

locationकोटाPublished: May 30, 2015 02:25:00 am

नगर विकास न्यास की ओर से
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के बाईपास के पास प्रस्तावित 563 भूखंडों की मुकुंदरा विहार
आवासीय योजना के लिए नगर विकास न्यास

Kota photo

Kota photo

कोटा। नगर विकास न्यास की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के बाईपास के पास प्रस्तावित 563 भूखंडों की मुकुंदरा विहार आवासीय योजना के लिए नगर विकास न्यास शुक्रवार को 33 हजार आवेदनों का विक्रय कर चुका है। इनमें से 8 हजार आवेदन जमा किए जा चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार इस योजना के करीब 40 हजार आवेदन विक्रय होने का अनुमान है। आवेदन जमा करने की तिथि 6 जून 2015 है। इसलिए न्यास और आवेदन छपवाने का विचार कर रहा है। इस योजना में छह श्रेणियों के भूखंड हैं। ईडब्लूएस श्रेणी के 144, एलआईजी के 77, एमआईजी 7.5 गुणा 13 मीटर के 123, एमआईजी 9 गुणा 18 मीटर के 93, एमआईजी ए के 101, एमआईजी बी के 25 भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क 10 हजार, एलआईजी के लिए 15 हजार और एमआईजी के प्रथम दो श्रेणियों के लिए 25 हजार और एमआईजी ए श्रेणी के लिए 30 हजार और एमआईजी बी श्रेणी के 35 हजार रूपए पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। इस योजना में सरकारी उपक्रम, पूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्गो के लिए भूखंड आरिक्षत रखे गए हैं। आवेदन का शुल्क 500 रूपए रखा गया है और प्रशासनिक शुल्क 2 हजार रूपए वसूला जा रहा है। यह राशि असफल आवेदकों को वापस नहीं लौटाई जाएगी। न्यास सचिव एम.एल. यादव ने बताया कि न्यास की आवासीय योजना के प्रति लोगों ने उत्साह दिखाया है। लोगों को चाहिए कि वे समस्याओं और जोखिम से बचने के लिए न्यास द्वारा अनुमोदित योजनाओं में ही भूखंड क्रय करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो