scriptएक ही परिवार के चार जनों की मौत | The death of four members of the same family | Patrika News

एक ही परिवार के चार जनों की मौत

locationकोटाPublished: May 28, 2015 02:25:00 am

 भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के
धांगडमऊ पंचायत के लोठियाना गांव में एक ही परिवार के चार जनों की संदिग्ध हालत में
मौत हो गई

Kota photo

Kota photo

रावतभाटा। भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के धांगडमऊ पंचायत के लोठियाना गांव में एक ही परिवार के चार जनों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई तथा पांच जनों को तबीयत बिगड़ने पर गंभीर हालत में रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत व पांच की हालत बिगड़ने की सूचना से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा अधिकारी मौके पर पहुंचे। चिकित्सा एवं प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, लोठियाना निवासी घीसीबाई (75) की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उससे मिलने के लिए धारड़ा निवासी घीसीबाई की बेटी जमना (40) व उसका दोहिता भैरूलाल (12) मंगलवार सुबह गाव पहंुचे। दोपहर में जमना व भैरूलाल की तबीयत बिगड़ गई। जमना को मध्यप्रदेश के सिंगोली स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पढ़ें एक ही ञ्च पेज 14

वहीं भैरूलाल को बोराव के निजी चिकित्सालय ले गए, जहां से रावतभाटा लाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

और मौत ने ले लिया आगोश में
भैरूलाल व जमना के दाह संस्कार के लिए आए धारड़ा निवासी नरेश (26) की भी लोठियाना में तबीयत बिगड़ गई। रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश की मौत की सूचना के बाद बीमार घीसीबाई की भी मौत हो गई। बुधवार को घीसीबाई व नरेश का अंतिम संस्कार लोठियाना गांव में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद किया गया।

पांच अस्पताल में भर्ती
मौत के शोक में डूबे परिवार के अन्य पांच जनों की भी तबीयत बिगड़ने लगी तो कुछ लोगों ने रावतभाटा में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीजे परमार को सूचना दी। इस पर गांव में एम्बुलेंस भेजकर पांचों जनों को रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती कराया गया। इनमें रामपाल (30), सीमा (25), गीता बाई (30), धापू बाई (50) व सीता (35) का इलाज किया जा रहा है।

मामला संदिग्ध
“एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम किया गया। मौके से भोजन जब्त किया है। मृतकों के विसरा व नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच में फूड पॉइजनिंग व लू के लक्षण नजर नहीं आ रहे। ऎसे में मामला संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है। डॉ. जीजे परमार, ब्लॉक सीएमएचओ, रावतभाटा

“मौत के कारणों का पता नहीं चला है। जांच के लिए नमूने भेजे हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। मिठ्ठू सिंह राठौड़, थानाधिकारी, भैंसरोडगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो